भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले ही कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हो, लेकिन दूसरा मुकाबला उनके घर यानी दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा. कोहली यहां की कौन-कौने से अच्छी तरह से वाकिफ है.
उन्हें दिल्ली का मैदान खूब रास आता है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत दिल्ली से ही की है. इस लिहास से कयास लगाया जा सकता है कि वह इस मैच में सेंचुरी जमा सकते हैं. बता दें कि किंग कोहली दूसरे टेस्ट में होम ग्राउंड का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े?
दिल्ली के लाल Virat Kohli का दूसरे टेस्ट में का गरेजा बल्ला
क्रिकेट के मैदान में जो आज कोहली का बल्ला आग उगलता है. उस बल्ले को विराट कोहली ने छोटी उम्र में अपने हाथों में थाम लिया था. दिल्ली के उत्तम नगर में रहते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया में खेलने का सपना देखना शुरू कर दिया था. किसी सोचा भी नहीं होगा कि दिल्ली लाला किंग कोहली एक दिन क्रिकेट की दुनिया बेताज बादशाह बनेगा.
विराट दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी वह 74 शतक जमा चुके हैं. वहीं दिल्ली में 17 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मे उनके बल्ले से शतक देखने को मिल सकता है. क्योंकि कोहली का इस मैदान से पुराना नाता रहा है. जिसके चलते वह इस मैत में बड़ी पारी खेलते हुए अपना 75 इंटरनेशनल शतक लगा सकते हैं.
लोकल बॉय ने दिल्ली के मैदान पर खेली थी 243 रनों का पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में दोहरा शतक जड़ा था. यह उनकी यादगार पारियों में से एक है. साल 2017 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया. कोहली इस टेस्ट पारी में वनडे की तरह खेल रहे थे. उन्होंने 287 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 25 चौके शामिल रहे. फैंस उनकी इस पारी को आज भी याद करते हैं.
किंग कोहली का दिल्ली के मैदान पर हैं शानदार रिकॉर्ड्स
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान जो अब अरूण जेटली स्टेडियम से जाना जाना जाता है. विराट कोहली उत्तम नगर की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे तब उन्होंने भी यह नहीं सोचा होगा कि वह इस मैदान पर जमकर चौके-छक्के लगांए.
कोहली के इस मैदान पर शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने साल 2009- 2019 के बीच अभी तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 65 की औसत शानदार बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बना हैं. जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.
हालांकि सचिन ने दिल्ली के मैदान पर सबस ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने विराट से एक मैच ज्यादा खेलते हुए 8 मैचों में 300 रन बनाए है. जबकि दूसरे स्थान पर अजहरूद्दीन का नाम है. जिन्होंने 267 रन बनाए हैं.