Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों पर ढेर हो गई.
जिसका श्रेय पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों को जाता है. पहली पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 21 रन बनाए. वहीं इस मैच से जुड़ा विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अजीबो-गरीब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 70वें ओवर के दौरान घटना देखने को मिलती है. हुआ कुछ यूं था कि जडेजा ने इस ओवर में तीसरी गेंद 88 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी थी. इस के बाद जडेजा ने अपनी रफ्तार में परिवर्तन करते हुए 94 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी.
यह गेंद कंगारू बल्लेबाज का ऐज लेते हुए स्लिप में फिल्डर के रूप में तैनात विराट कोहली (Virat Kohli) के पास तेजी से गई. इस गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि किंग कोहली पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गए. जिसके बाद विराट ने इरारों ही इशारों में बात करते हुए कहा कि ''मुंझे नहीं मारना गेंदबाज को मारना है''. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626523474046103552
IND vs AUS: पहले दिन का खेल कुछ ऐसा रहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरूण जेटली, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन 263 रनों पर सिमेट गई. वहीं पहली पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए है. जिसमें रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.