टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा है. लेकिन टीम इंडिया ने दोनों टेस्ट भले ही जीत लिए हो. मगर विराट कोहली इन दोनों मुकाबलों में फ्लॉप साबित नजर आए. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जबकि उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
तीसरे टेस्ट से हो सकती है Virat Kohli की छुट्टी
विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और टी20 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 2 शतक लगाए थे. टी20 में भी वह रन बना रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में विराट रन बनाने के लिए रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरूआती दोनों टेस्ट में बुरी तरह से पहले फ्लॉप साबित हुए. नागपुर टेस्ट में कोहली 12 रन बना कर आउट गो गए. जबकि 19 फरवरी दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
दिल्ली टेस्ट मे विराट के बल्ले से 44 और 22 रन की पारी देखने को मिली. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम देखकर गिल या ईशान को मौका दिया जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म चल रहे हैं. जिसके चलते किसी इन दोनों खिलाड़ियों किसी एक तीसरे टेस्ट में खेलता हुआ देखा जा सकता है.
तीन साल से टेस्ट में कोहली ने नहीं जड़ा कोई शतक
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिंतबर 2019 में बंग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार शतक जड़ा था. उसके बाद से किंग कोहली अस प्रारूप में सेंचुरी बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं. कोहली ने आखिरी अर्धशतक 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. तब विराट 79 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे जबकि कोहली ने पिछली दस पारियों में 23,13,11,20,1,19,24,1,12,44 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: धांसू पारी खेलने के बावजूद शतक से चूकने पर भावुक हुए अक्षर पटेल, पैट कमिंस के अद्भुत कैच पर नहीं कर पाए यकीन