बिना बल्ले को हाथ लगाए विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन-कपिल और कुंबले को छोड़ा पीछे

Published - 08 Oct 2023, 10:51 AM

ind vs aus virat kohli has now most catches as non wicket keeper player for india in world cup

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रिकॉर्ड्स का आपस में मजबूत नाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उनका नाम विश्व कप की रिकॉर्ड बुक में अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव जैसे खिलाड़ियों से आगे हो गया. आईए जानते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में...

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्लिप में अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक जबरस्त कैच लपका और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा. इस कैच के साथ ही विराट कोहली विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले नॉन विकेटकीपर खिलाड़ी हो गए. कोहली के विश्व कप करियर के 27 वें मैच में ये 15 वां कैच था. जो किसी भी गैर विकेटकीपर भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है.

तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिचेल मार्श का कैच लपकते ही भारत की तरफ से विश्व कप मैचों में नॉन विकेटकीपर खिलाड़ी के रुप में अनिल कुंबले के सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुंबले ने 18 मैचों में 14 कैच लिए थे. वहीं कपिल देव के 26 मैचों में 12, सचिन तेंदुलकर के 45 मैचों में 12 कैच हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले 17 मैचों में 7 कैच लिए हैं.

306 अंतराष्ट्रीय कैच

Virat Kohli
Virat Kohli

मिचेल मार्श का कैच विराट कोहली (Virat Kohli) के एकदिवसीय करियर का 146 वां कैच था और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 306 वां कैच था. कोहली ने 111 टेस्ट में 110 कैच, 282 वनडे में 146 कैच तथा 115 टी 20 में 50 कैच पकड़े हैं. भारत की तरफ से नॉन विकेटकीपर खिलाड़ी के रुप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. राहुल ने 164 टेस्ट में 210 और 344 वनडे में 196 कैच पकड़े हैं. कुल मिलाकर उनके नाम 406 अंतराष्ट्रीय कैच दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- SOA vs TAS: 436 रन का लक्ष्य, सिर्फ इतने रनों पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया, इस छोटी सी टीम ने कंगारूओं को रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक

Tagged:

sachin tendulkar Virat Kohli World Cup 2023 Anil Kumble ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.