भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला अपने होम ग्राउंड दिल्ली के मैदान पर खले रहे हैं. यह मैदान किग कोहली को खूब रास आता है. इस मैदान कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनके बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन इस मैच के दौरान विराट अश्विन को उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए हिंदी में टिप्स दे रहे थे, जो कंगारू बल्लेबाज को भी समझ आ गई और इस पर ख्वाजा का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
Virat Kohli की हिंदी में बात सुनकर मुस्कुराए ख्वाजा
विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. वह मैदान पर फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों में जोश भरते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि क्रीज पर सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ख्वाजा अश्विन की गेंदबाजी पर बड़ा प्रयास करने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं इस बिच स्लिप में तैनात विराट कोहली ने हिन्दी में कहा कि ''यह बॉल मार रहा था''. विराट की यह बात उस्मान ख्वाजा को समझ में आ गई और वो मुस्कुराते लगे. वहीं जब इस बात का अंदाजा किंग कोहली को हुआ तो वो भी खिलखिलाकर हंस पड़े. इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626477068560273408
दूसरे सेशन में मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोई कंगारू बल्लेबाज ज्यादा समय तक टीक नहीं पाया. लेकिन पारी की शुरूआत करने आए उस्मान ख्वाजा अच्छी शुरूआत दिलाई. उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए. लेकिन वह अपने शतक से चूक गए.
लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. डेविड वॉर्नर 15 और लबुशेन 18 रन ही बना पाए. जबकि पिछले टेस्ट में नाबाद रहने वाले स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले ही अश्विन की फिरकी का शिकार हो गए. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए है.
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर ‘गिल ‘को नहीं बल्कि इस शख्स को कर रही है डेट! बाहों में बांहें डालकर पार्टी करती हुईं आई नजर