भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम के पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के तेज गेंदबाजो ने शुरूआती दो ओवरों में कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजो को सस्ते में आउट कर पवेलियन की तरफ भेज दिया।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) मैदान में टीम को लीड करते हुए नजर आए। किंग कोहली पिच की परिस्थियों को भांपते हुए कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते हुए दिखाई दिए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने रोहित को दी सलाह
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले टेस्ट मैच में कांटे की जंग जारी है। जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज मेहमान टीम के बल्लेबाजो पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा महज 1-1 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन में लौटे। उस्मान ख्वाजा को सिराज ने एलबीडब्लू आउट किया तो वॉर्नर को शमी ने क्लीन बोल्ड पर कंगारू टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया।
लेकिन, स्मिथ और लाबुशेन की खूंटागाड़ बल्लेबाजी को देख रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान किंग कोहली का सहारा लेना पड़ा। दरअसल 5वें ओवर के बाद कप्तान हिटमैन पूर्व कप्तान किंग कोहली (Virat Kohli) से सलाह लेते हुए दिखाई पड़े। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली अपने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के अनुभव को साझा कर रहे हैं। इस दौरान दोनों स्टार खिलाड़ी पिच को निहारते हुए भी नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1623553547450351617
भारत की धाकड़ गेंदबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाकर (IND vs AUS) पहले गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी क्रम की महज दूसरे ओवर में तोड़कर रख दिया।
कंगारू टीम ने 2 विकेट सिर्फ दूसरे ओवर में 2 रन पर गंवा दिए। हालांकि, क्रीज पर आईसीसी की टेस्ट रैकिंग के पहले और दूसरे पायदान के बल्लेबाज मार्नस लाबुशने और स्टीव स्मिथ जमे हुए हैं। इसी बीच किंग कोहली ( Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बीच मैदान पर अच्छी कैमेस्ट्री भी देखी जा रही है।