IND vs AUS: फैंस मनाते रहेंगे विराट कोहली के 71वें शतक का जश्न, उधर कोई और ले जाएगा वर्ल्डकप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामने आ गई सच्चाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli - IND vs AUS 1st T20 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म बीते कुछ महीनों से दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 3 साल से शतक का इंतजार कर रहे उनके फैंस की आंखे 71वें सैंकड़े की राह ताक रही थी और जब एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट के बल्ले से शतक निकला तो आलोचकों से लेकर उनके चाहने वालों के होश उड़ गए।

क्योंकि ये खास सेंचुरी एक ऐसे फॉर्मेट में आई जिसमें किसी ने भी उम्मीद ही नहीं की थी। अब टी20 वर्ल्डकप में भी सभी को उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ही इस बार 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विराट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट चुके हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ शतक है विराट के फॉर्म में लौटने का पैमाना ?

IND vs AFG - Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार पूरा भारत कर रहा था। ये लोगों के प्रति उनका प्यार ही है जो कि एशिया कप 2022 की हार को भुलाकर अब विराट के शतक के जश्न में डूब गए। लेकिन इस बीच ये भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए कि सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही उनका शतक जड़ देना पुराने वाले विराट की आहट नहीं हो सकती है।

उन्होंने अपने फॉर्म में वापस आने की एक झलक जरूर दी। लेकिन साथ ही, किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी 61 गेंदों में 122 रन की पारी थकी हुई अफगानिस्तान टीम के खिलाफ आई थी, जो 1 रात पहले ही पाकिस्तान से हारने के बाद दुबई की गर्मी में बैक-टू-बैक मैच खेल रहे थे। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद उनके खिलाड़ियों ने नींद की गोलियां खाकर अपने आप को संभाला था।

विराट कोहली के खेलने का तरीका टी20 में कितना कारगर

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) को अब टी20 वर्ल्डकप से पहले आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपने बल्ले का दम दिखाना होगा। भले ही एशिया कप 2022 में विराट ने निरंतरता दिखाई है, लेकिन विश्व की बेहतरीन टीमों के खिलाफ जब वे रन बनाएंगे उसके बाद किसी भी नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा उनके खेलने के अंदाज पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, 71वें शतक के बाद रोहित शर्मा के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि वो ब्रेक पर जाने से पहले ज्यादा सिक्स लगाने की कोशिश कर रहे थे।

जिसके कारण वे लगातार फेल हो रहे थे। इसी तरीके की बात रोहित शर्मा लगातार करते हुए आ रहे हैं। अब देखना होगा की किंग कोहली इस टेम्पलेट में खुद को ढालते है या अपने तरीके से ही खेलना जारी रखते हैं, साथ ही 34 वर्षीय कोहली को इन 2 सीरीज में अग्निपरीक्षा देनी होगी। क्योंकि उनकी वजह से संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के बाहर बैठने की नौबत आन पड़ती है।

ओपनर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं विराट कोहली

If There Was Some Other Out Of Form Player...

टी20 वर्ल्डकप में विराट कोहली (Virat Kohli) सलामी बल्लेबाज के रूप में भी मैदान पर उतर सकते हैं। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में प्रेस वार्ता के जरिए की थी। रोहित ने कहा कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ विराट की पारी से बेहद खुश है और उन्हें टी20 विश्वकप में बैकअप ओपनर के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर सलामी बल्लेबाज 9 पारियां ही खेली हैं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 400 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपनी ये पारियां 57.14 के औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से खेली हैं।

वहीं, अगर उनके तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आंकड़ों को देखे तो उन्होंने 67 पारियों में 27 अर्धशतकों के बदौलत 2623 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनका औसत 54.65 और स्ट्राइक रेट 135.07 का रहा। इसके अलावा आईपीएल में एक सीजन में 4 शतक उन्होंने पारी का आगाज करते हुए ही जड़े थे। जिससे साफ हो जाता है कि नंबर-3 से ज्यादा विराट (Virat Kohli) ओपनिंग करते हुए घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

Virat Kohli ind vs aus IND vs AUS 2022