तीसरे ODI में फ्लॉप होने के साथ ही हार्दिक पांड्या से छिनेगी उप-कप्तानी, अचानक आई इस खबर ने मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
तीसरे ODI में फ्लॉप होने के साथ ही हार्दिक पांड्या से छिनेगी उप-कप्तानी, अचानक आई इस खबर ने मचाई सनसनी

Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच भारत ने जीता जबकि दूसरा वनडे मुकाबला मेहमान टीम ने जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया. दोनों टीमों के लिए ये सीरीज़ जीतना काफी अहम है. क्योंकि आने वाला विश्व-कप भारत में ही आयोजित हो रहा है. ऐसे में दोनों टीम ये सीरीज़ अपने आत्मविश्वास के लिए जीत कर खत्म करना चाहेंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की उपकप्तानी से हटाने की बातें हो रही हैं.

क्या उप-कप्तानी से हटाए जाएंगे पांड्या?

publive-image

जब- जब हार्दिक (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया की उपकप्तानी की कमान संभाली है तब उन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. हार्दिक अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाज़ी करने में विफल रहे हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल के कंधों पर भी जब टीम की उपकप्तानी का ज़िम्मा था तब राहुल ने भी टीम को निराश ही किया था. आपको बता दें कि हार्दिक ने अपनी उपकप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ केवल 56 रनों की सबसे बड़ी इंनिग खेली है. इसके अलावा उनका बल्ला सभी मैच में फ्लॉप साबित हुआ है.

बतौर उपकप्तान फ्लॉप साबित हुए हैं पांड्या

publive-image

हार्दिक (Hardik Pandya)को बतौर उपकप्तान उनकी बल्लेबाजी पर नज़र डाले तों उन्होंने पिछले छह मुकाबले में 14, 36, 28, 54, 25 और एक रन बनाए हैं. उन्होंने इंदौर मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे. वहीं जब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के कंधों पर उपकप्तानी का ज़िम्मा था तब उनके बैट से भी रन नहीं बन रहे थे. अब जबकि राहुल के कंधों पर से उप-कप्तानी का जिम्मा हट गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन की शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी.

पांड्या का बदल सकता है बैटिंग पोजिशन

Hardik Pandya

वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बौटींग पोजिशन बदल सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि,

 "अगर सूर्या नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं तो चाहे सर्कल के अंदर पांच फील्डर भी क्यों न हो सूर्या अपनी मर्जी से चौके छक्के लगा सकता है, सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया हार्दिक को चौथे और सूर्या को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करा सकती है. हार्दिक को उपर क्रम में बल्लेबाज़ी करने में काफी मज़ा आता है जो आईपीएल और टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी देखा गया है. वही जब सूर्या अपनी बल्लेबाज़ी को 14-16 ओवर देते हैं तो वह घातक बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. टीम इंडिया और कोच राहुल द्रविड़ को इस बारे में विचार करना चाहिए".

यह भी पढ़े: “मैं उनका सम्मान करता हूं”, केएल राहुल की एक फिफ्टी के बाद वेंकटेश प्रसाद के बदले सुर, अब कह दी ये बात

hardik pandya india cricket team ind vs aus Dinesh Karthik IND vs AUS 3rd ODI