IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में मेहमानों की ओर से पहले दिन तगड़ा खेल दिखाया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला ज रहा यह मैच बेहद ऐतिहासिक पलों के साथ शुरू हुआ था जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में आए। वहीं टॉस जीतने के बाद स्टीव स्मिथ की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां उनकी टीम ने उस्मान ख्वाजा की खूंटागाड़ बल्लेबाजी के बूते 255 रन बना डाले हैं। पहले दिन 90 ओवर का खेल हुआ और भारत 4 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हो पाया।
ख्वाजा-स्मिथ ने विकेट के लिए तरसाया
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की ओर से ऑस्ट्रेलिया को एक बेहद धाकड़ शुरुआत दी गई थी। पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियो ने 61 रन की साझेदारी कर डाली थी। पहले विकेट के रूप में हेड को रविचंद्रन अश्विन ने चलता कर दिया था। वहीं देखते ही देखते अगले 11 रन के भीतर इस पूरी सीरीज में संघर्ष करते हुए आए मार्नस लाबुशेन बिना कुछ कमाल किए चलते बने।
लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया मुकाबला में पिछड़ती हुई नजर आ रही थी। हालांकि इस बीच उस्मान चारों तरफ मचे तूफान में अपनी पतवार को हाथ में लिए भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। आखिरकार उन्हें पहला सेशन खत्म होते होते कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ मिला।
आखिरी सेशन में टीम इंडिया का पलटवार
स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पहले सेशन से शुरू हुई साझेदारी को दूसरे सेशन में भी जारी रखा और पूरे सेशनमें टीम इंडिया को विकेट के लिए तरसा दिया। 135 गेंदों का सामना करते हुए स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा था। जिससे ऑस्ट्रेलिया खेल में काफी आगे नजर आ रहा था, ऐसे में रवींद्र जडेजा की एक गेंद स्टीव स्मिथ का काल बनकर आई और उनकी खवाजा के साथ 248 गेंदों में 79 रन की साझेदारी टूट गई।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का यह फैसला पड़ सकता है भारी
लगातार विकेटों के पतन के बीच उस्मान ख्वाजा एक चट्टान की तरह खड़े रहे। स्मिथ के बाद बल्लेबाजी करने के लिए पीटर हैंड्सकोम्ब सस्ते में चलते बने। अब दिन खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 104 रनों पर नाबाद है और उनका साथ देते हुए कैमरन ग्रीन भी 49 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को आराम देकर उमेश यादव को मौका दिया था। जो पहले दिन के खेल में एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। यह फैसला टीम इंडिया के लिए हार की बड़ी वजह साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें - VIDEO: शमी की रफ्तार भरी गेंद देख कांप उठे लाबुशेन, जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, बुरी तरह बोल्ड होकर मार्नस लौटे पवेलियन