IND vs AUS: पर्थ पहुंचते ही चयनकर्ताओं ने कर डाले टीम में 3 बड़े बदलाव, अब नई टीम की हुई घोषणा, तीनों खेलेंगे पहला ODI
Published - 17 Oct 2025, 01:31 PM | Updated - 17 Oct 2025, 01:44 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में होने वाले पहले वनडे से कुछ दिन पहले, चयनकर्ताओं ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। चोटों और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं के बाद, टीम के पर्थ पहुंचने के तुरंत बाद यह फैसला लिया गया।
संशोधित टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो पहले वनडे (IND vs AUS) में खेलने के लिए तैयार हैं। आखिरी समय में किए गए इन बदलावों का उद्देश्य इस अहम मैच से पहले संतुलन और अनुकूलन क्षमता को मजबूत करना है। इस घोषणा ने प्रशंसकों और विश्लेषकों दोनों में ही उत्साह भर दिया है।
पर्थ पहुंचते ही चयनकर्ताओं ने कर डाले टीम में 3 बड़े बदलाव
भारत के खिलाफ (IND vs AUS) पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया की रणनीति में नाटकीय मोड़ आ गया है। एडम जम्पा और जोश इंगलिस के बाहर होने के कारण चयनकर्ताओं को आखिरी समय में बदलाव करने पड़े। लेग स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
जम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इसलिए वो इस मैच से बाहर रहेंगे, जबकि इंगलिस अब भी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। इस फेरबदल का मतलब है कि फिलिप पहली बार किसी वनडे मैच में विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि एलेक्स कैरी अपनी एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड मैच के लिए एडिलेड में ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : बोर्ड ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम, 29 वर्षीय खिलाड़ी बना नया कप्तान
कुहनेमन की 3 साल बाद वापसी
लेग स्पिनर एडम जम्पा जैम्पा पिता बनने वाले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि जैम्पा दूसरी बार बच्चे के पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने पैटर्निटी लीव ली है। इस दौरान जम्पा ने पत्नी हैरियट पाल्मर के साथ उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में अपने घर पर रहने का फैसला किया है।
भारत के खिलाफ सीरीज (IND vs AUS) के पहले मैच पर्थ वनडे से वापसी के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह होने के कारण, जम्पा शुरुआती वनडे मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन एडिलेड और सिडनी में होने वाले दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है। उनकी वापसी स्पिन आक्रमण के लिए महत्वपूर्ण होगी, खासकर पूर्वी तट पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले।
जम्पा की अनुपस्थिति में, मैथ्यू कुहनेमन तीन साल बाद घरेलू धरती पर अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर, जिन्होंने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका में खेला था, विभिन्न प्रारूपों में कई ऑस्ट्रेलियाई टीमों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि उन्हें खेलने का मौका सीमित मिला है।
सीमित घरेलू अनुभव के बावजूद, कुहनेमन तस्मानिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं और इस सीज़न की शुरुआत में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ नाबाद 56 रन की पारी खेलकर कई लोगों को चौंका भी दिया था।
IND vs AUS सीरीज से इंगलिस बाहर, फिलिप को मौका
विकेटकीपर जोश इंगलिस एक महीने पहले पर्थ में लगी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह कम से कम पहले दो वनडे मैचों से बाहर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति जोश फिलिप के लिए रास्ता खोलती है, जिन्हें घरेलू मैदान पर अपनी निरंतरता और ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए हालिया फॉर्म का इनाम मिला है। फिलिप ने आखिरी बार 2021 में कैरेबियाई दौरे के दौरान एकदिवसीय मैच खेला था, ऐसे में वो वापसी के मौके को भुनाना चाहेंगे।
इस बीच, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के भी चोटिल होने की खबर हैं, जिसके कारण वो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। ग्रीन को पर्थ में टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाजू में दर्द की समस्या हुई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन की चोट के बाद मार्नस लाबुशेन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।
बदली हुई टीम में अनुभव और अवसर का मिश्रण होने के कारण, पर्थ में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का पहला वनडे मैच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है, जो दोनों टीमों की गहराई और अनुकूलन क्षमता की परीक्षा लेगा।
IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।
ये भी पढ़े- भारत के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम के लिए आई BAD NEWS, चोटिल होकर स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुआ बाहर