IND vs AUS: सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएंगे इतने वनडे मैच
By Alsaba Zaya
Published - 09 Aug 2024, 09:59 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली थी. टी-2-0 सीरीज़ पर टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया था, जबकि वनडे सीरीज़ पर मेज़बान श्रीलंका ने कब्ज़ा जमाया था. भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे सीरीज़ 2-0 से गंवानी पड़ी. हालांकि अब भारतीय टीम श्रीलंका से सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे खेलने जा रही है, जिसका ऐलान भी हो चुका है.
IND vs AUS में होगी भिड़ंत
- श्रीलंका से सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है. हालांकि अब सीनियर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ और 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी.
- इस दौरान भारतीय अंडर 19 टीम भी सितंबर नें ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम (IND vs AUS) के बीच सितंबर में 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. इसके अलावा 4 दिवसीय 2 टेस्ट मैच खेलेगी. सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम का ऐलान भी हो चुका है.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी
- भारतीय मूल के कई खिलाड़ी दुनिया की अलग-अलग देशों से क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में भारत अंडर 19 के खिलाफ भी होने वाली सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी विश्व रामकुमार को शामिल किया गया है.
- विश्व रामकुमार बतौर लेग स्पिनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. रामकुमार से पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर संघा भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भी होगी सीरीज़
- भारतीय सीनियर टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच में 27 सितंबर से खेला जाना है.
- वहीं 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी टी-20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियशिप के लिहाज़ से काफी अहम है.
Tagged:
team india ind vs aus IND vs BAN AUS vs IND