2 खिलाड़ियों की वाइल्डकार्ड एंट्री, सिडनी ODI के लिए रातोंरात नई टीम का किया गया ऐलान
Published - 24 Oct 2025, 02:20 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी वनडे सीरीज़ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। एडिलेड और पर्थ (IND vs AUS) में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर चुका है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा।
इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
IND vs AUS: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दो युवा खिलाड़ियों को दी एंट्री
सिडनी वनडे (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने भविष्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दो युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। जैक एडवर्ड्स, जो न्यू साउथ वेल्स (NSW) ब्लूज़ के कप्तान हैं, ने हाल ही में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने लखनऊ में खेले गए दूसरे अनौपचारिक चार दिवसीय मैच में 88 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ी में 56 रन देकर 4 विकेट भी झटके।
उनकी ऑलराउंड क्षमताओं ने चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया। इसके अलावा, कानपुर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया ए के 50 ओवर के मुकाबलों में एडवर्ड्स ने 75 गेंदों पर 89 रन और 65 गेंदों पर 56 रन बनाए , जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा।
दूसरी ओर, महली बियर्डमैन, जो तस्मानिया के लिए खेलते हैं, घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से लगातार सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। उनकी तेज़ गेंदें स्विंग के साथ मूवमेंट भी करती हैं, जो सिडनी की पिच पर खासा प्रभाव डाल सकती हैं। बियर्डमैन का चयन इस बात का संकेत है कि ऑस्ट्रेलिया अब युवा पेसरों को भी बड़े मंच पर मौका देने के मूड में है।
मार्नस लाबुशेन को किया गया रिलीज़ शेफ़ील्ड शील्ड की तैयारी में जुटेंगे
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को सिडनी वनडे (IND vs AUS) से पहले टीम से रिलीज़ कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने बताया कि यह निर्णय टीम की भविष्य की इंग्लैंड के खिलाफ एशेज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
लाबुशेन अब क्वींसलैंड की ओर से शेफ़ील्ड शील्ड के तीसरे दौर में हिस्सा लेंगे, ताकि वह आने वाली एशेज सीरीज़ के लिए रेड-बॉल क्रिकेट पर फोकस कर सकें।
सिडनी में स्पिन या पेस, ऑस्ट्रेलिया की नई चुनौती
पहले वनडे (IND vs AUS) में मैट कुहनेमन को एडम ज़म्पा की जगह शामिल किया गया था। पर्थ (IND vs AUS) में उन्होंने सीमित सफलता पाई, लेकिन एडिलेड मैच के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अब सिडनी की पिच पर स्थिति थोड़ी अलग होगी, क्योंकि यह पारंपरिक रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट एक बार फिर किसी स्पिन विकल्प को प्राथमिकता देता है या तेज़ गेंदबाज़ों पर भरोसा बनाए रखता है। ज़म्पा का फिट रहना टीम के लिए राहत भरा है, लेकिन चयनकर्ता अब वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रोटेट करने की रणनीति अपना रहे हैं।
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार हैं :
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कॉनॉली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Tagged:
indian cricket team ind vs aus australia cricket board India Tour of Australia 2025