IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें 2 मुकाबले टीम इंडिया ने जीतने में सफल रही. जबकि इंदौर में खेले गए मुकाबले को मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. वहीं इस सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला 9 मार्च को अहमादाबाद में खेला जाना है. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर डाली है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलाई टीम के तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास
क्रिकेट से संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए उनके करियर का सबसे कठिन निर्णय होता है. लेकिन हर खिलाड़ी अंत में फैसला लेना ही होता है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड (Trent Copeland) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
हालांकि उन्हें नेशनल टीम में खेल पाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. यह धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए. जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच ही खेल सके. लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार हैट्रेंट ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में जहां 410 विकेट चटकाए हैं.
3 टेस्ट में ही बन सके ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड (Trent Copeland) अब ऑस्ट्रेलियाई पोशाक में नजर नहीं दिखाई देंगे. 36 साल के इस खिलाड़ी साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू करने करने का मौका मिला था.
इस दौरे पर उन्होंने श्रीलंका खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 6 विकेट रहे. जिसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया.लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए उभरने वाले पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के चलते ट्रेंट का करियर ज्यादा लंबा सका इस मुख्य कारण था कि वह टीम जगह नहीं बना पा रहे थे. इसी वजह से उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले लंगड़ाए, फिर छूटा बल्ला, जान हथेली पर लेकर अफरीदी से दूर भागे मोहम्मद रिजवान, PSL में हुआ अजीबो-गरीब कांड