नागपुर टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर गिरी गाज, दूसरे टेस्ट से पैट कमिंस ने किया बाहर!
Published - 12 Feb 2023, 05:54 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के हाथों नागपुर टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) को तगड़ा झटका लगा है। इस हार को जेहन से निकाल पाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन इस शिकस्त का पलटवार करने में कंगारू टीम कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। इसलिए टीम दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए कई कड़े फैसले ले सकती है। वहीं, इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। हालिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियन टीम का स्टार खिलाड़ी दिल्ली टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियन टीम का स्टार प्लेयर हो सकता है दिल्ली टेस्ट से बाहर
दरअसल, हाल ही में आई खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसके लिए वह कड़े फैसले लेने वाली है। और इसी वजह से उन्होंने धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करने का निर्णय किया। क्योंकि नागपुर टेस्ट मैच में वॉर्नर का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। वह कंगारू टीम की पहली पारी में महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके नाम 10 रन दर्ज हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाजी के ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने उनको ड्रॉप करने का फैसला किया।
IND vs AUS: ये खिलाड़ी ले सकता है इस धाकड़ प्लेयर की जगह
हाल ही में द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हावले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट दिल्ली टेस्ट मैच के लिए ड्रॉप कर सकती है। उनकी जगह टीम में ट्रेविस हेड को शामिल किया जा सकता है। हेड पहले टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन इस समय वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उनका घरेलू सीजन बहुत ही अच्छा रहा था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियन टीम को अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में काफी मदद की थी।
IND vs AUS: भारत की हुई पहले टेस्ट मैच में जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/IND-vs-AUS.webp)
Tagged:
ind vs aus david warner Border gavaskar Trophy 2023 australia cricket team IND vs AUS 2nd Test डेविड वॉर्नर Travis Headऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर