IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-XI में किए 4 बड़े बदलाव
Published - 01 Dec 2023, 01:12 PM

Table of Contents
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। रायपुर के मैदान पर दोनों टीम आमने-सामने है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में कंगारू टीम यह मैच अपने नाम कर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर, भारतीय खिलाड़ियों की नजरें सीरीज में जीत दर्ज करने की होगी। लेकिन इससे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया है जिसमें मैथ्यूज वेड ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत (IND vs AUS ) को न्योता दिया।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी
1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय टीम के लिए यह भिड़ंत भी ही खास है। अगर भारत इस मैच को अपने नाम कर लेता है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक जीत के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगा।
टीम इंडिया ने 211 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 135 बार जीत दर्ज की है, जबकि 66 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 226 में से 135 मैच जीते और 82 गंवाएं। इसके अलावा भारतीय टीम चौथे मैच पर कब्जा कर सीरीज अपने नाम कर सकती है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं। हालांकि, मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर हुई, जिसके बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बदलाव के साथ उतरी है दोनों टीमें
बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो दोनों टीमें इस मैच में बड़े बदलाव के साथ उतरी है। भारत कुल 4 बदलावों के साथ उतरा है, सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया है। इसके अलावा दीपक चाहर, जीतेश शर्मा को शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा मुकेश कुमार की शादी के बाद वापसी होने जा रही है। दूसरी पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 बदलाव किए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिस अपने वतन लौट चुके हैं। इसके अलावा नेथन एलिस और केन रिचर्डसन को बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs AUS: दोनों टीम की प्लेइंग-XI
भारत: ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर,मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Tagged:
indian cricket team ISHAN KISHAN ind vs aus Suryakumar Yadav