रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द के चलते लगातार दूसरे ODI में भी मिला मौका

Published - 23 Oct 2025, 11:01 AM | Updated - 23 Oct 2025, 11:02 AM

Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय एडिलेड में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हैं , इस मैच में भारतीय टीम उसी टीम के साथ उतरी हैं जो पहले वनडे (IND vs AUS) मुक़ाबले में खेली थी लेकिन इस 11 में एक ऐसा खिलाड़ी भी नजर आ रहा है, जिसे लोग रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।

फैंस का कहना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर की जिद्द की वजह से मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी और किन-किन को मिला है मौका।

रणजी रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी फिर भी प्लेइंग 11 में मिली जगह

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर फैंस यह बात कह रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हर्षित राणा हैं। फैंस का मानना है कि पहले वनडे में फीके प्रदर्शन के बाद भी हर्षित को दूसरे (IND vs AUS) मुकाबले में मौका देना हैरानी भरा फैसला है।

पहले वनडे (IND vs AUS) में हर्षित राणा ने 4 ओवर में 27 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर बैठा सकता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।

कुछ ऐसा है हर्षित राणा का करियर

23 साल के हर्षित राणा ने अब तक भारत के लिए सीमित अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 7 वनडे और 3 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है।

गेंदबाज़ी की बात करें तो वनडे क्रिकेट में हर्षित ने 6 पारियों में 10 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 23.4 और इकॉनमी रेट 5.8 रहा है, जो बताता है कि वह मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं। टी20 में उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

हालाँकि, उनके प्रदर्शन में अभी स्थिरता की कमी देखी गई है। पहले वनडे में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं लिया, जिसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका दिया है।

IND vs AUS : दूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

भारत की ओर से दूसरे वनडे (IND vs AUS) मुकाबले के लिए जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है, उनमें शामिल हैं — रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, और अर्शदीप सिंह।

टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में भी हर्षित राणा पर भरोसा जताया है, जबकि पहले वनडे में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह युवा गेंदबाज़ और बाकी खिलाड़ी मिलकर टीम इंडिया को जीत की राह पर वापस ला पाते हैं या नहीं।

IND vs AUS : पहले वनडे में भारत की करारी हार

पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को मात्र 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज़ — रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर — सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल (38) और अक्षर पटेल (31) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन का लक्ष्य 29 गेंदें शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन, जबकि जोश फिलिप ने 37 रन बनाए और टीम को आरामदायक जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कुहनेमन, ओवेन और हेज़लवुड ने 2-2 विकेट झटके, जबकि भारत की ओर से हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।

IND vs AUS : दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ।

ये भी पढ़े : सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 26 वर्षीय कप्तान, तो 30 साल का बना उपकप्तान

Tagged:

Gautam Gambhir ind vs aus harshit rana India Tour of Australia 2025

भारत ने दूसरे वनडे (IND vs AUS) में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया उसी संयोजन के साथ उतरी है जिसने पर्थ में पहला वनडे खेला था। इसमें हर्षित राणा को भी मौका मिला है, जबकि पहले मैच में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था।

IND vs AUS के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सात विकेट से हराया।