IND vs AUS: पर्थ ODI से बाहर हो गए ये 2 स्टार खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने रिप्लेसमेंट का भी किया ऐलान

Published - 15 Oct 2025, 12:07 PM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। 19 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले ही टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी चलिए उनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

IND vs AUS के बीच कब खेली जानी है वनडे सीरीज?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की सीरीज के लिए जानी है। पर्थ के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला रविवार 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन टीम का ऐलान होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो स्टार खिलाड़ी एडम जम्पा और जोश इंग्लिश भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबला से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर दी है।

जम्पा और इंग्लिश हुए पहले वनडे से बाहर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इस वनडे में ऑस्ट्रेलिया अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगी जिसमें स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश का नाम शामिल है। जो पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जैम्पा को लेकर यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि उनका दूसरा बच्चा होने वाला है इसी वजह से उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में ना खेलने का फैसला किया है। फिलहाल वह न्यू साउथ वेल्स में ही रुकेंगे। उनके एडिलेड और सिडनी में जाने वाले दूसरे और तीसरे मुकाबले में खेलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर्स, 5 बॉलर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश अब तक पूरी तरह से चोट से उबर नहीं सके हैं। फिलहाल वह अपनी रिकवरी कर रहे हैं इसी वजह से पहले वनडे मुकाबले में वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज में पहले वनडे में एडम जैम्पा और जोश इंग्लिश के बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

एडम जैम्पा के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुनेमैन और इंग्लिश के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस फिलिपि को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर विकेटकीपर एलेक्स कैरी मौजूद नहीं है। क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड मैच खेलकर एशेज सीरीज की तैयारी करेंगे।

यह भी पढ़ें : रेड्डी-जुरेल का डेब्यू, हर्षित को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल

Tagged:

ind vs aus cricket news Adam Zampa Josh Inglis

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ के मैदान पर खेला जाना है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है।