IND vs AUS ब्रिस्बेन मैच के बाद टी20 से हमेशा के लिए ड्रॉप हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, गंभीर-अजित खुद दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता
Published - 08 Nov 2025, 02:13 PM | Updated - 08 Nov 2025, 02:22 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आज सीरीज का आखिरी और पाँचवा टी 20 मुक़ाबला खेला जाएगा। सीरीज में भारत के पास 2 -1 से बढ़त हैं और उनकी नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज (IND vs AUS) पर कब्ज़ा ज़माने पर टिकी हुई हैं।
इस सीरीज (IND vs AUS) के बाद दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को निराश किया है।
ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी सीरीज (IND vs AUS) के बाद टीम से ड्रॉप हो सकते हैं। उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है और किन्हें मौका मिल सकता है।
पंत लेंगे इस खिलाड़ी की जगह
भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 28 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था।
इसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि, हाल के समय में उनके प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि पंत जल्द ही टीम इंडिया में संजू सैमसन की जगह वापसी कर सकते हैं।
दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को लगातार कई मौके दिए, लेकिन वह उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। ऐसे में बीसीसीआई आने वाली टी20 सीरीज और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में संजू की जगह ऋषभ पंत को शामिल कर सकती है,
ताकि उन्हें टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम की प्लेइंग इलेवन में आज़माया जा सके। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
लगातार मिडिल ऑर्डर में संघर्ष कर रहे हैं संजू सैमसन
पिछले कुछ समय से संजू सैमसन भारतीय टी20 टीम के मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। टीम प्रबंधन ने उन्हें कई अवसर दिए हैं, लेकिन वे नियमित रूप से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए।
उनकी अस्थिर बल्लेबाजी और मौकों को भुनाने में नाकामी के कारण अब टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को एक बेहतर और भरोसेमंद विकल्प के रूप में देख रहा है।
अगर आगामी सीरीज में भी उनका प्रदर्शन सुधरा नहीं, तो उन्हें आगमी सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 की योजनाओं से बाहर किया जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल की हो सकती हैं वापसी
टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल लंबे समय से टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक बीसीसीआई ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया है।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की की हैं , मगर फिर भी चयनकर्ता उन्हें टी20 प्रारूप में लगातार नज़रअंदाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं।
लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद हालात बदल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शुभमन गिल को टीम से बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने गिल को खुद को साबित करने के कई मौके दिए, लेकिन उनका बल्ला खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे में अब आने वाली सीरीज में जायसवाल को टीम में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
IND vs AUS: शुभमन गिल का टी20 में फ्लॉप शो, हो सकते हैं ड्रॉप
एशिया कप 2025 से शुभमन गिल ने करीब एक साल बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी की थी। वापसी के साथ ही उन्हें न केवल टीम में जगह दी गई बल्कि उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। हालांकि, उम्मीदों के विपरीत गिल इस साल अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।
गिल ने साल 2025 में भारत के लिए 11 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 230 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.55 और स्ट्राइक रेट 139.39 रहा है।
खास बात यह है कि इस दौरान वे एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके। लगातार खराब फॉर्म के चलते अब यह चर्चा तेज है कि गिल को बाहर कर उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है।