IND vs AUS: नागपुर में इन 5 खिलाड़ियों ने किया ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम, एक को पिछले महीने फैंस दे रहे थे गाली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS 1st test match

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. वहीं टीम ने पहली पारी में 400 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई.

जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह 91 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह पारी और 132 रनों से पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. वहीं हम इस लेख में आपको टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानके हैंं कौन हा वह धुरंधर खिलाड़ी?

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर टॉफी में पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है. उन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया. हिटमैन के बल्ले से काफी लंबे समय से शतक नहीं देखने को मिल था.

लेकिन रोहित शर्मा ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के किलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में का टीम इंडिया की जीत में काफी बड़ा योगदान रहा है. उनका यह शतक ऐसे समय पर आया जब 150 रनों के अंदर विराट कोहली समेट 5 खिलाड़ी पवेलियन लोट गए थे. लेकिन हिटमैन ने अपनी क्लास दिखाते हुए शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

2. रविंद्र जड़ेजा

publive-image

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट की वजह से क्रिकेट से 5 महीने दूर रहने के बाद कानपुर टेस्ट मैच में शानदार वापसी की.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने शानदार खेल दिखाया है. चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही दिन विकेटों का पंजा जड़कर जडेजा ने ये फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों टेस्ट टीम की अहम कड़ी माना जाता है.वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने अपना लोहा मनवाते हुए 185 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली.

3. आर. अश्विन

R Ashwin R Ashwin

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने  नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपना बौखाल बनाए रखा है. ऑस्ट्रेलिया को जिस बात का डर था वह सच साबित होता हुआ नजर आ रहा था. क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन की गेंदबाजी के सामने पुरी तरह से नर्वस नजर आए.

अश्विन ने पहली पारी में 3 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुए उन्होंने दूसरी पारी में मेहमान टीम पर दबदबा बनाए रखते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उनके 8 विकेट के चलते ही टीम ने पहला मुकाबला तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया.

4. अक्षर पटेल

Axar patel Axar patel

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले गए मैच से पहली कहा जा रहा था कि अक्षर पटेल  (Axar Patel) टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. ठीक ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना पूरा योगदान दिया.

अगर पहले अक्षर की बल्लेबाजी की बात कि जाए तो यह कहना गलत साबित नहीं होगा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम में जगह बनाई है. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी वजह से टीम इंडिया 400 रम बनाने में सफल रही. वही अब गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए लेकिन दूसरी पारी में उनके खाते में 1 विकेट आया.

5. मोहम्मद शमी

Virat Kohli on Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे की चोट के बाद इस मैच शानदार गेंदबाजी की है. उनकी जितनी तारीफ की जाए. उतना कम है. क्योंकि हर कप्तान अपने तेज गेंदबाज से चाहता है कि वह उसे पहले विकेट जल्दी निकाल कर दे दें जिससे विपक्षी टीम पर दबाब कायम रखा जा सकें.

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी ठीक ऐसा किया. उन्होंने एक टप्पे पर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर शिंकजा पूरी तरह से कंसे रखा. शमी ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि बल्लेबाजी में कड़क शॉट्स दिखाते हुए 37 रनों की अमूल्य पारी खेली. जिसमें शमी ने 3 गगनचुम्बी छक्के भी दिखाए.

यह भी पढ़े: मौत को मात देकर 40 दिन बाद अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, बैसाखी के सहारे चलते हुए आए नजर

ind vs aus Border-Gavaskar trophy