Team India: इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन ने ऑस्ट्रेलिया ने भारत 9 विकेट से शिकस्त दी है. इस मुकाबले में मेहमान टीम के सामने जीतने के लिए 76 रनों का लक्ष्य था. जिसने ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 जीत हासिल कर शृंखला बराबर करने की उम्मीदों को मजबूती दे दी है.
भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने का आसान मौका था. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया की हार के लिए विलेन साबित हुए.
1. शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह को मौका दिया गया. लेकिन गिल ने अपने खराब प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश किया. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 21 रन ही बना पाए.
जबकि दूसरी पारी में उनसे काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह कप्तान और फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाए और जल्दबाजी करते हुए 5 रन पर चलते बने. उनकी खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा.
2. विराट कोहली फ्लॉप फॉर्म
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से BGT में काफी उम्मीदें थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन वह इस सीरीज के खेले गए तीनों मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझते हुए रन ही बना पाए. हालांकि ऐसा नहीं है विराट रन बनाने के लिए संघर्ष तो कर रहे हैं. लेकिन वह इस खराब फॉर्म के जाल से बाहर नहीं निकल पा रहे है.
उन्होंने इस प्रारूर में तकरीबन तीन साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार शतक जड़ा था. उसके बाद उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में 22 और 13 रन ही बनाए. जबकि वह तीनों टेस्ट मैच की खराब प्रर्दशन की बात करें तो वह केवल 111 रन ही अपने खाते में जोड़ सके.
3. रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में पहली बार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने शुरूआती दोनों मुकाबलों में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया. लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उनके कुछ गलतियां हुई.
जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से धो दिया. रोहित अच्छे कप्तान है इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं लेकिन उन्होंने तीसरे मुकाबले में कई बड़ी चूक की. इस टेस्ट में रोहित रिव्यू का सही ढंंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए. बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल किया. अय्यर से पहले जडेजा को बल्लेबाजी करने भेजा. जबकि नई गेंद से उमेश ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. इन छोटी-छोटी गलतियों ने मैच का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया.
4. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने किया निराश
भारतीय बल्लेबाज तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर फेल हुए. पहले पारी में 109 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में भी केवल 163 रन बना पाई. जिसमें मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने काफी हताश किया. हालांकि श्रेयस ने पिछले साल वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया था.
जिसकी वजह से उन्हें इस टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस तरह से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. वह इस मैच में दोनों पारियों में सिर्फ 0 और 26 रन का ही योगदान दें सकें. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह टीम इंडिया (Team India) की हार के विलेन साबित हुए.
5. प्लेइंग-11 खिलाड़ियों का गलत चयन
अंत में बात टीम इंडिया (Team India) की प्लेंग-11 की करते हैं. जिसे लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. क्योंकि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें खेले गए तीनों मैचों मे नहीं आजमाया गया. केएल राहुल की जगह गिल को मौका दिया वह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
हालांकि बेंच गर्म कर रहे ईशान किशन को आजमाया जा सकता था, जबकि शानदार फॉर्म चल रहे कुलदीप यादव को आजमाया जा सकता था. क्योंकि इंदौर की पिच पर काफी टर्न मिल रहा है. ऐसे में लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर (Left-arm Unorthodox spin) ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा साबित हो सकते थे. हो सकता है कि कप्तान आखिरी टेस्ट में मौका दें.
यह भी पढ़े: हार के साथ ही टीम इंडिया का टूटा WTC के फाइनल खेलने का सपना, अब इन दो टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए भिड़ंत