IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अपने इशारों पर नचाते हैं यह 5 भारतीय बल्लेबाज, नहीं छोड़ते कुटाई करने का एक भी मौका

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IND vs AUS - These 5 Indian Batsman has Mosr Runs Against Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज शुरू होने में केवल 5 दिन बचे हुए हैं। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस के बीच इसकी दीवानगी देखते ही बन रही है। भारत हो या ऑस्ट्रेलियाई दोनो देशो के फैंस ही इस सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं। इस मैच में रोमांच, सस्पेंस और खिलाड़ियों के बीच मैदान पर टकराव भी देखा जाता है। इस मैच में विश्व के दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाजो के बीच कांटे की जंग देखने को मिलने वाली है।

एक तरफ किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं दूसरी तरफ फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ अपनी टिकाऊ बल्लेबाजी से अपना दम दिखाने के भरकस प्रयास करने वाले है। लेकिन, क्या आप उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन रमेश तेंदुलकर एक समय पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) गेंदबाजो के लिए काल माने जाते है। उनके सामने कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज गेंद डालने में डरा करते थे। उन्होंने भारत के अलावा कंगारू सरजमीं पर जमकर रन बरसाए है।

इस दौरान पूर्व स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न उनके निशाने पर सबसे ज्यादा बार आए है। सचिन जब क्रीज पर एक बार जम जाते थे तो मानो शतक जमाकर ही दम लिया करते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाए हैं। उन्होंने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक शामिल हैं।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण

"वेरी वेरी स्पेशल" के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसी छवि बनाई है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) को रात में सोते समय सपने में भी दिखा करते थे। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ जब-जब अपना मुकाबला खेला है तब-तब उनके बल्ले से गेंदबाजो के सामने अंगार ही निकले है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

लेकिन वह एक समय पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे। जो किसी भी टीम को अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर धवस्त करने में माहिर थे। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 28 मैचों में 2434 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक शामिल हैं।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़

भारत की दीवार के नाम से मशहूर खिलाड़ी और भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) गेंदबाजो की खबर ली है। वह कंगारू गेंदबाजो को खेलना सबसे ज्यादा पसंद किया करते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जमकर रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी तोड़े है। भारत की जीत में द्रविड़ बहुत अहम रोल अदा करते थे। राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड़ के बाद किसी अन्य बल्लेबाज को भारत की दीवार कहना गलत नहीं है तो यह स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार है। उन्होंने क्रीज पर खड़े होकर कंगारू टीम के गेंदबाजो के परखच्चे कई बार उड़ाए है। पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत की नीव पुजारा ने ही रखी थी। इस दौरान उन्होंने चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) टीम का गाबा का घमंड तोड़ा था।

वह 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा है। इस बल्लेबाज से पार पाना कंगारू गेंदबाजो को मुश्किल होने वाला है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों में 1893 रन बनाए है। पुजारा शानदार फॉर्म में  भी चल रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में 1738 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक लगाए हैं। सहवाग अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं। सहवाग ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी  लगाए है। यह खिलाड़ी रेड़ बॉल हो या व्हाइट बॉल यह बल्लेबाज पारी की शुरूआत चौके के साथ किया करता था। उनका खेलने का स्टाइल काफी अतंरंगी है। वह ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) गेंदबाज के दुश्मन माने जाते थे।

Rahul Dravid indian cricket team virendra sehwag ind vs aus Sachin Tendulakar