ODI सीरीज में टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे यह 3 खिलाड़ी, रोहित का चहेता भी लिस्ट में शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की नाक कटाएंगे यह 3 खिलाड़ी, रोहित का चहेता भी लिस्ट में शामिल

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगामी वनडे सरीज़ के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. 17 मार्च से दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत हो जाएगी, पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं टीम इंडिया वनडे सीरीज़ को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन भारतीय टीम के खेमे में ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया की नैया को डुबाते हुए नज़र आ सकते हैं.

के एल राहुल (Kl Rahul)

KL Rahulभारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (Kl Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. उनका बल्ला काफी दिनो से शांत है. केएल राहुल (Kl Rahul) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो मुकाबले में खेलने का मैका मिला था. लेकिन राहुल दोनो टेस्ट मैच में नकाम साबित हुए. राहुल टेस्ट में पिछले पांच मैच की 9 पारियों मे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि केएलराहुल (Kl Rahul) अगामी वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए फलॉप साबित होगें.

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

publive-image

बांए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादट (Jaydev Unadkat) ने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट नें कमाल का प्रर्दशन किया है. लेकिन वह टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे 10 साल पहले यानी 22 दिसंबर 2013 को वेस्टइंडिज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. वहीं जयदेव (Jaydev Unadkat) के पास अनुभव की भी कमी है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 7 वनडे मुकाबले खेले है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ मे अगर जयदेव को मौका मिलता है तो वह टीम को मुशकिल में डाल सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

Shardul Thakur Harshal Patel

टीम इंडिया के मध्यगति गेंदबाज़ शार्दुर ठाकुर(Shardul Thakur) का भी इस लिस्ट में नाम आता है. बात शार्दुल की करें तो उनके पास पेस की कमी है. अगर ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो कंगारू उनका फायदा असानी के साथ उठा सकते है क्योंकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)के पास ना तो सही लेंथ लाइन है और नही पेस, वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 34 मुकाबले खेल हैं जिसमें उनहोंने 50 विकेट चटकाएं हैं. हलांकि शार्दुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिर्काड औसतन रहा है. शार्दुल डेथ ओवर में काफी ज्यादा रन भी लुटा सकते हैं.

यह भी पढ़े: कप्तान बनते ही रोहित के जिगरी दोस्त को ODI टीम से बाहर करेंगे हार्दिक, कई बार कटा चुका है टीम इंडिया की नाक

kl rahul ind vs aus Shardul Thakur Jaydev Unadkat