अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में नहीं किया शामिल, तो हाथ से निकल जाएगा WTC फाइनल का टिकट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को शामिल करना जरूरी, नहीं तो फिर मिलेगी करारी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 खत्म होने वाली है। सीरीज का समापन मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी जरूरी है। क्योंकि 1 मार्च से इंदौर में शुरू हुए तीसरे मैच में भारतीय टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

जिसके चलते टीम सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट जीत पाने में नाकामयाब हुई। इसलिए कप्तान टेस्ट सीरीज में अपना नाम और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम में बदलाव जरूर करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन तीन खिलाड़ियों को भारत की अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है?

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री

मोहम्मद शामी

IND vs AUS: mohammed shami

पहले और दूसरे मैच में अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के बाद मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) को इंदौर टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया था। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से जमकर कहर बरपाया था। लेकिन विपक्षी टीम की दूसरी पारी के दौरान शमी की कमी कप्तान को खूब खली।

क्योंकि इस पारी में भारतीय गेंदबाज टीम को दबाव की स्थिति से निकालने और अपनी गेंद का जादू दिखाने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें चौथे और निर्णायक मुकाबले में टीम (Team India) में वापिस लाया जा सकता है। शमी ने कई बार अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को हारे हुए मैच जिताए हैं। उन्हें मोहम्मद सिराज के साथ रिप्लेस किया जा सकता हैं। वह अब तक प्रभावशाली गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। इसी के साथ बता दें कि शामी ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 विकेट निकाली है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: फैंस को लगा तगड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से कप्तान हुआ बाहर, जानिए अब कौन संभालेगा कमान

उमेश यादव

Umesh Yadav - IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शामी को वर्कलोड के चलते टीम से ड्रॉप कर उमेश यादव (Umesh Yadav) को अंतिम ग्यारह में मौका दिया था।इसका फायदा उठाने में उमेश पूरी तरह सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में अपनी तेजतर्रार गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था।  उन्होंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर खिलाड़ियों को पवेलियन वापसी भेजा।

उनकी इस बॉलिंग से फैंस समेत टीम प्रबंधन भी खासा प्रभावित नजर आया। ऐसे में उन्हें चौथे मैच से बाहर कर देने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं होगा। इसलिए भारतीय कंडीशन में विरोधी टीम पर काल बनने वाले इस खिलाड़ी को अहमदाबाद टेस्ट मैच में खेलता नजर आ सकता है। यादव अब तक 8 टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए हैं।

ईशान किशन

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन टेस्ट मुकाबलों में रोहित शर्मा ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन वह प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसी वजह से अब उनका अहमदाबाद में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कप्तान और कोच निर्णायक और अहम टेस्ट मैच के लिए ईशान को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।

केएस के टीम से बाहर होने की संभावना इसीलिए भी और ज्यादा प्रबल हो जाती है क्योंकि भारत के टॉप ऑर्डर में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है। इसलिए शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी पूरी करने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां केएस प्रभावशाली बल्लेबाजी में नाकामयाब हुए वहीं ईशान इस समय शानदार लय में हैं। उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने दी है। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने की भी क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में बने कुल 30 बड़े रिकॉर्ड्स, तीसरा टेस्ट गंवाकर भारत ने अपने घर पर बनाया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Mohammed Shami indian cricket team umesh yadav ind vs aus ISHAN KISHAN