नागपुर की पिच पर इन 3 खिलाड़ियों का चलेगा सिक्का, दिन में ही दिखाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तारे
Published - 08 Feb 2023, 03:50 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच 9 फरवरी को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि साल 2004 से मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोई सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में वह इस बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.
लेकिन नागपुर की पिच को लेकर काफी गर्म माहौल बना हुआ हैं. इस पिच के रवैये पर सवालियां निशान बने हुए हैं. ऐसे में में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इस पिच पर कहर ढा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन तीन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. आर अश्विन
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया है. वहीं नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अश्विन सुर्खियों में बने हुए हैं.
अश्विन की गेंदबाजी से बचने के लिए कंगारू बल्लेबाज उनके हमशक्ल गेंदबाज की बॉलिंग पर जमकर अभ्यास किया. जिसके उनकी फिरकी के जाल से बचा जा सके. वह इस पिच पर कंगारूओं पर कहर बनकर टूट सकते हैं. इस पिच पर गेंद टर्न होती तो वह मेहमान टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
2. अक्षर पटेल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Axar-Patel-1024x538.jpg)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को पहले मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है. तो वह इस पिच पर टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.बांए हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकटे में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वह शादी के बाद पहली बार मैदान पर नजर आने वाले हैं.
पटेल ने अब तक 8 टेस्ट मैच में 14.3 की शानदार औसत से 47 विकेट लिए हैं. इस दौरान अक्षर ने 5 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिया है. अक्षर पटेल को नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलना हद से ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ होने वाला है. अक्षर के पास क्षमका है कि वह गेंद को टर्न कराते हुए विकेटों की झड़ी लगा सकते हैं.
3. स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में हमने अंतिम और आाखिरी नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का शामिल किया है. इस खिलाड़ी भारत के खिलाफ शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने भारत में 60 की बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी की फॉर्म की बात करे तो स्मिथ के बल्ले से 4 मैचों में 71.29 के औसत से 499 रन देखने को मिले थे.
अभी तक स्मिथ भारत में 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 60 के शानदार औसत के साथ कुल 660 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. बता दें कि स्टीव स्मिथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के स्पिनरों को टैकल करने का माददा रखते हैं. जिसकी वजह से वह भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट में इंडिया के सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल का रणजी ट्रॉफी में बल्ले से नहीं थम रहा कहर, सेमीफाइनल में चौकों-छक्कों की बरसात कर ठोका तूफानी शतक
Tagged:
Ravichandran Ashwin IND vs AUS 2023 स्टीव स्मिथ ind vs aus IND vs AUS 1ST Test axar patel steve smith अक्षर पटेल आर अश्विनऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर