IND vs AUS: पर्थ ODI से 24 घंटे पहले सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, गिल-रोहित-कोहली सभी शामिल

Published - 17 Oct 2025, 01:28 PM | Updated - 17 Oct 2025, 01:31 PM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस वक्त जमकर अभ्यास भी कर रही है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेलना है. और 24 घंटे पहले ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि उसमें शुभमन गिल, विराट कोहली के अलावा और कौनसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

IND vs AUS के बीच कब खेला जाना है पहला वनडे मुकाबला?

भारत बनामऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में हर किसी की निगाहें भारतीय टीम (Team India) के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर है। क्योंकि मार्च महीने के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी भारतीय जर्सी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। फैंस बी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और उनके इंतजार की घड़ी 19 अक्टूबर को पूरी होने वाली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में पहले वनडे मुकाबले भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी। ऑप्ट्स के मैदान पर इससे पहले भारत ने कभी भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसलिए इस मैदान पर वनडे मुकाबले में टीम का यह पहला अनुभव खेलने का होगा।

24 घंटे पहले सामने आई भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच पहला वनडे शुरू होने में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालते हुए दिखाई देंगे। उन्हें इस सीरीज के पहले ही भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

गिल के अलावा दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस टीम में श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं जो पिछले कुछ समय में भारतीय टीम (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयनकर्ताओं ने किया ऐलान, पंत-अय्यर के दोस्त को सौंपी गई कप्तानी

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों को जगह मिल सकती है। पर्थ की तेज पिच पर हर्षित राणा भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इस मैदान पर खेलने का उनके पास अनुभव मौजूद है। हर्षित राणा इस मैदान पर भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था।

काफी संतुलित दिखाई दे रही है भारतीय टीम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे मुकाबले में अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को ध्यान में रखें तो टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है। टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजी मौजूद है तो वही अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद है जो विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। वही टॉप क्लास गेंदबाजी अटैक है जो हाल ही में हर जगह प्रदर्शन करके आ रहा है।

पर्थ वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : भारत के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम के लिए आई BAD NEWS, चोटिल होकर स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज से हुआ बाहर

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus cricket news

पर्थ वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबले 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।