"वर्ल्ड कप में तो तुम्हारी...", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद ट्रोल हुई टीम इंडिया, फैंस ने इस वजह से मारे ताने

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: "वर्ल्ड कप में तो तुम्हारी...", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद ट्रोल हुई टीम इंडिया, फैंस ने इस वजह से मारे ताने

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चौथा टी220 मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने रिंकू सिंह की तूफ़ानी पारी की मदद से 175 रन का टारगेट सेट किया, जिसको कंगारू टीम हासिल करने में नाकामयाब रही। परिणामस्वरूप, भारत ने 20 रन से मैच पर कब्जा किया। लेकिन मैच (IND vs AUS) जीत जाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

IND vs AUS: भारत की हुई जीत

IND vs AUS

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs AUS) ने रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी ने भारत की पारी को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई।

लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल ऐरन हार्डी की गेंद पर बेन मैक्डरमॉट के हाथों आउट हो गए। उनके पवेलीयन लौटते ही एक छोर पर टीम इंडिया के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जबकि ऋतुराज गायकवाड चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने 28 गेंद में 32 रन बनाए।

उनके आउट हो जाने के बाद मोर्चा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने संभाला। रिंकू सिंह ने मैदान पर आकर कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाए और स्कोर बोर्ड को आगे बड़ाया। पर 46 रन बनाने के बाद उन्होंने जेसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया और टीम 20वें ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर 6 रन ही बना पाई।

बुरी तरह लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।  31 रन के साथ ट्रेविस हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और कंगारू टीम 154 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट और दीपक चार ने दो विकेट झटकाई। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक सफलता हासिल की।

इसी के साथ भारतीय टीम ने चौथे मैच में 20 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इसके बावजूद फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया। दरअसल, टीम इंडिया पिछले दस सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, जबकि द्विपक्षीय सीरीज में उसका दबदबा देखने को मिला है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs AUS: जीत के बाद भी ट्रोल हुई टीम इंडिया 

https://twitter.com/CircuitBoleTo/status/1730635670539169855

https://twitter.com/PDheerawat/status/1730635135480197392

indian cricket team shreyas iyer ind vs aus Suryakumar Yadav