दूसरे टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुआ मैच विनर गेंदबाज़, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी 2 मैच से हो सकता है बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दूसरे टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुआ मैच विनर गेंदबाज़, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी 2 मैच से हो सकता है बाहर

शुक्रवार भारतीय टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। मैच में भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना काफी मुश्किल साबित हुआ। इसी बीच मेजबान टीम को तगड़ा झटका भी लग गया है। क्योंकि बॉलिंग के दौरान धाकड़ गेंदबाज चोटिल हो बैठा। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि ये अगले दो मैच से बाहर हो सकता है।

Team India का स्टार गेंदबाज हुआ बॉलिंग करते चोटिल

IND vs AUS

17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। मैच में भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना काफी मुश्किल साबित हुआ। पहले और दूसरे सेशन में टीम के हाथों तीन-तीन सफलताएं लगी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुरी तरह से चोटिल हो गए।

Team India को लगा तगड़ा झटका

Team India

ये वाकया है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के चौथे ओवर की। इस ओवर की तीसरी गेंद भारतीय पेसर ने वॉर्नर को डाली, जिसपर उन्होंने ड्राइव मारने की कोशिश की। इस शॉट को रोकने के लिए गेंदबाज शॉर्ट कवर के पास चला गया। इस दौरान उनकी उंगली में कट लग गया। जिसके बाद तुरंत फिजियों को मैदान पर चेकअप के लिए बुलाया गया। फिजियों फील्ड पर आए और उन्होंने तेज गेंदबाज की चोट पर बैंडेज लगाया। खबर हैं कि उनकी मिडिल फिंगर कट गई है। हालांकि, वह अब भी मैदान पर अपनी टीम के साथ बने हुए हैं। लेकिन अगर उनकी ये चोट सही नहीं होती है तो वह आगमी दो टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

IND vs AUS: चायकाल तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

IND vs AUS: Team India

अगर पहले दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद पहले सत्र का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन रहा। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उस्मान और पीटर हेड्सकोम्ब केई जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुलाई की।

इन दोनों के बीच 59 रन की बड़ी साझेदारी हुई। जिसके बूते टीम 150 रन से ज्यादा का स्कोर हासिल कर सकी। लेकिन इनकी पार्टनरशिप इससे आगे नहीं बढ़ सकी और टी ब्रेक तक टीम के नाम 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन दर्ज हुए। वहीं, टीम इंडिया (Team India) को तीन विकेट पहले सेशन में मिली मिले और तीन दूसरे में।

indian cricket team ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज Mohammed Siraj