ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 भारतीय खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे चयनकर्ता! इन 3 खतरनाक प्लेयर्स की भी वापसी है तय

Published - 11 Sep 2022, 08:02 AM

Team India 15-man probable squad against Australia in T20 Series

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपनी सरजमीं पर दो-दो हाथ करते हुए नजर आ सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज को दोनों टीमें आगामी वर्ल्ड कप 2022 की चुनौती के रूप में लेना चाहेंगी. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल की घोषणा किया जाना बाकी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान 16 सितम्बर तक किया जा सकता है. जिसमें 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हो जाएगा. चलिए उससे पहले हम आपको इस आर्टिकल में संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आगामी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं.

IND vs AUS: बतौर ओपनर्स इन पर रहेगी नज़र

KL Rahul And Rohit Sharma
KL Rahul And Rohit Sharma

भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से ओपनिंग जोड़ी में काफी फेरबदल देखने को मिले हैं. हालांकि केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है. जिसके मद्देनजर उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है. वैसे केएल राहुल एशिया कप 2022 में बेरंग दिखाए दिए थे. अगर उनकी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 60 रनों की पारी को निकाल दे तो वह पूरी तरह से विफल साबित हुए थे.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम में आगामी वर्ल्ड कप की रणनीतियों के मद्देनजर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. वो रोहित शर्मा के साथ ओपन करने का दमखम रखते हैं. क्योंकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मौका मिलने पर जमकर रन बनाए थे. ऐसे में चयनकर्ता इस खिलाड़ी की तरफ भी रूख कर सकते हैं.

मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों की होगी बड़ी भूमिका

IND vs HK - Virat Kohli and Suryakumar Yadav

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में एक बार भारतीय फिर मिडिल ऑर्डर का इम्तिहान होने जा रहा है. पिछले कुछ सालों से ख़राब फॉर्म के चलते भारतीय टीम के मध्य क्रम की खूब जग हंसाई हुई, क्योंकि कोहली फॉर्म में नहीं थे ये भी एक बड़ा कारण था मगर एक खिलाड़ी के ऊपर निर्भर नहीं रहा जा सकता है. खैर! कोहली अपने पुराने अवतार में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर से दवाब कम हो सकता है.

वहीं सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किसको मौका दिया जाए ये कह पाना बड़ा मुश्किल है. क्योंकि खुद कप्तान रोहित शर्मा भी इस सवाल का जवाब खोजने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, पंत के ख़राब फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. वैसे बता दें कि टीम इंडिया को मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक से अधिक उम्मीदे होंगी.

ऑलराउंडर्स होंगे टीम इंडिया की अहम कड़ी

Deepak Hooda and Hardik Pandya
Deepak Hooda and Hardik Pandya

किसी भी टीम के लिए प्लस पॉइंट होता है कि जिस टीम में जितने खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने का माद्दा रखते होंगे. उतना ही विपक्षी टीम पर दवाब बढ़ेगा. ऐसे में रोहित शर्मा और मैनेजमेंट IND vs AUS के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में 2 या 2 से अधिक ऑलराउंडर्स को मौका देने की कोशिश कर सकते हैं.

भारत के पास हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में हार्दिक ने गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है. वहीं, टीम इंडिया की 15 सदस्यीय (IND vs AUS) टीम में एक बॉलिंग ऑलराउंडर यानी अक्षर पटेल को भी शामिल किया जा सकता है.

स्पिन और तेज गेंदबाजों का होगा इम्तिहान

अगले महीने 18 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए 40 दिनों से भी कम का समय बचा है. ऐसे में IND vs AUS से के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज विश्व कप तैयारी के रूप में देखी जा सकती है. यहां से पता लग जाएगा कि किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कंड़ीशन भारत के बिल्कुल विपरीत रहने वाली है. इस बात में कोई दोराय नहीं होना चाहिए .

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी नीति बिलकुल साफ है ऑस्ट्रेलिया की तेज और सपाट पिच को देखते हुए टीम में तेज गेंदबाजों को अधिक मौका दिया जाएगा. वहीं चोटिल बुमराह कंगारू टीम के मैदान पर वापसी कर सकते हैं जबकि हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की धीमी गति और स्विंग गेंदबाजी का तोड़ कंगारू टीम बल्लेबाजों के लिए ढूंढ पाना बेहद मुश्किल होगा. इस लिहाज से कह सकते हैं कि रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है.

संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), संजू सैमसन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल

Tagged:

Rohit Sharma jasprit bumrah ind vs aus IND vs AUS 2022 Australia Tour Of India 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर