IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 साल बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था. लेकिन यह दोनों मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिस वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने बचे हुए दो मैचों के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों मौका दिया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है.

IND vs AUS: तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

IND vs AUS: Ravindra Jadeja

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीसरे और चौथे टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च को इंदौर को खेला जाएंगा. जबकि आखिरी और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इन दोनों आगामी टेस्ट मैचों के दस्ते में कोई खास फेरबदल नहीं किया गया है. पुरानी पूरी टीम वही है, जो पहले और दूसरे टेस्ट मैच के लिए थी. बस जयदेव उनादकट की वापसी हुई है जो रणजी की वजह से रिलीज कर दिए गए थे. वहीं केएल राहुल से उपकप्तानी छीने जाने के बाद किसी नए खिलाड़ी को यह उपाधि नहीं दी गई है.

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

IND vs AUS 2ND T20I 2022 Nagpur

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया केा ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को ही टीम की कमान संभालते हुए देखा जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने विशेष जानकारी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि  रोहित पारिवारिक समस्या के कारण पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे.

भारत की वनडे टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा (कप्तान ), एस गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), आर जडेजा, कुलदीप यादव, डब्ल्यू सुंदर, वाई चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

यह भी पढ़े: “मैं नहीं चाहती मेरा देश मुझे…”, सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने छिपाई बड़ी बात, अब खुद किया खुलासा

bcci ind vs aus IND vs AUS 2023