ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, शुभमन गिल समेत ये 4 मैच विनर हुए बाहर, तो 8 साल बाद लौटा ये दिग्गज

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, शुभमन गिल समेत ये 4 मैच विनर हुए बाहर, तो 8 साल बाद लौटा ये दिग्गज

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। ये मैच दोनो टीम के लिए मेगा इवेंट का पहला मैच होगा। इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी। हालांकि सबकी नजरे रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम पर होगी। ऐसे में आइये आपको बताते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

IND vs AUS मैच की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार

IND vs AUS IND vs AUS

आपको बता दें कि चेन्नई की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है। साथ ही पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी दुविधा होगी कि वह 15 में से किन 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दें। क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।

शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

Shubman gill ishan kishan

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ(IND vs AUS) टीम इंडिया की प्लेइंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर तो आएंगे ही वहीं उनके साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते है। मालूम हो शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से डेंगू हो गया है। इस मैच वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना नहीं। रोहित और ईशान के बाद विराट कोहली तीसरे स्थान पर खेलेंगे। चौथे नंबर पर केएल राहुल खेल सकते हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पांचवें नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है।

वही सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे रवींद्र जड़ेजा। बता दें कि जडेजा पर इस दौरान दो-तीन की जिम्मेदारी होगी। उनसे उम्मीद होगी कि बल्ले और गेंद से बढ़िया योगदान दे।

3 स्पिनरों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन को चुना जा सकता है। बता दें कि अश्विन 2015 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। यानि 8 साल बाद वह फिर से वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे।

बता दें कि अश्विन चेन्नई की पिच पर काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये उनका घरेलू मैदान है, वही वह स्पिनं गेंदबाजी से भी ऑस्ट्रलिया को परेशान कर सकते है। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 और स्पिनर प्लेइंग एलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा सकता है।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI |

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: 1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया भारत का ये स्टार तेज गेंदबाज, अजीत अगरकर ने बेंच पर बैठने लायक भी नहीं समझा

team india india vs australia ind vs aus World Cup 2023