IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी मुकाबला शुरू होने जा रहा है। मेजबानों ने सीरीज पर फिलहाल 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है, भले ही भारत अब सीरीज नहीं गंवा सकता। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए नतीजा अपने पक्ष में लेकर आना बेहद जरूरी है। ऐसे में हर कमजोरी को दूर करने के लिए वहीं इंदौर टेस्ट की हार से सबक लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग एलेवन में कुछ बड़े बदलाव भी कर सकते हैं।
ओपनिंग में बदलाव संभव नहीं
अहमदाबाद टेस्ट में एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। बतौर कप्तान रोहित का खेलना लाजमी है। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन का मुजायरा किया है। उनके जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल का खेलना भी लगभग तय है, इंदौर टेस्ट में उनको केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद मौका दिया था। हालांकि शुभमन तीसरे टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन टीम प्रबंधन सिर्फ एक मैच के आधार पर कोई बदलाव करने पर संभवतः विचार नहीं करेंगे।
ईशान किशन की हो सकती है एंट्री
भारत के मिडल ऑर्डर में विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की एंट्री हो सकती है। बतौर बाएं हाथ का बल्लेबाज इस खिलाड़ी ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बीते कुछ महीनों से तहलका मचा रखा है। भरत ने 3 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने महज 57 रन बनाए, जिसमें से 23 रन उनका सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है लेकिन टीम के साथ पहले से मौजूद होने की वजह से श्रीकर भरत को मौका दिया गया। लेकिन वह कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं इंडियन एक्स्प्रेस की एक खबर के अनुसार ईशान किशन (Ishan Kishan) को आखिरी टेस्ट में मौका दिया जाएगा। हालांकि इसको लेकर फिलहाल किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गेंदबाजी क्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव
आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। इंदौर टेस्ट में शमी की जगह खेलने वाले उमेश ने महज 5 ओवर के स्पेल में भारत की मैच में वापसी करवाई थी। जिसके बूते अब उनको बाहर करना प्रबंधन के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। इसके अलावा कार्यभार प्रबंधन के मद्देनजर भी सिराज को आराम देकर शमी को प्लेइंग एलेवन में शामिल किया जा सकता है।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में पीएम मोदी उछलेंगे टॉस का सिक्का, इस वजह से लिया गया यह बड़ा फैसला