IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेले रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान होगा तो उसमें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उसी के आधार पर टीम चुनी जानी है. हालांकि वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है जो टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हैं लेकिन हाल के दिनों मे उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
सैमसन और सरफराज को मिल सकता है मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju samson) की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हाल में टी 20 और वनडे क्रिकेट के दौरान मिले मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है जिसका फायदा उन्हें वनडे सीरीज में मिल सकता है.
सैमसन (Sanju samson) वनडे सीरीज में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में सबसे अच्छे विकल्प हैं. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया से बुलावा जा सकता है. बता दें कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में शामिल करने का दबाव बढ़ रहा है.
सूर्या और राहुल हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और लंबे समय से आउट फॉर्म रहे के एल राहुल का पत्ता कट सकता है. वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद से जहां ईशान किशन कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट टी 20 के मुकाबले काफी साधारण रहा है. के एल राहुल भी लंबे समय से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाने में नाकाम रहे हैं. इन तीनों बल्लेबाजों को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया से बाहर होकर भुगतना पड़ सकता है.
IND vs AUS: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर