IND vs AUS: केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन होगा रोहित की पसंद, इंदौर टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI
Published - 28 Feb 2023, 10:00 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरु हो रहा है. पहले दो टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. इंदौर टेस्ट में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है. पहले दो टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए खिलाड़ियों का तीसरे टेस्ट से पत्ता कट सकता है.
ओपनिंग में राहुल की जगह गिल को मिल सकता है मौका
इंदौर में ऐसी पूरी संभावना है कि पहले दो टेस्ट मैचों में बल्ले से फ्लॉप रहे के एल राहुल का पत्ता कटेगा. राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में जगह दी जाएगी. गिल शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में उन्होंने टी 20 में शतक और वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. राहुल की वजह से उनकी प्लेइंग XI में जगह नहीं बन पा रही लेकिन अब तीसरे टेस्ट में राहुल को ड्रॉप कर गिल को मौका देने की तैयारी है.
मिडिल ऑर्डर में बदलाव संभव नहीं
इंदौर टेस्ट के लिए मीडिल ऑर्डर में बदलाव की संभावना नहीं है. जो मीडिल ऑर्डर दिल्ली टेस्ट में था वही इंदौर में भी होगा. फर्स्ट डाउन चेतेश्वर पुजारा, चार नंबर पर कोहली और इसके बाद 5 वें नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. श्रेयस दिल्ली टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग XI में जगह दी जाएगी.
ईशान को मौका नहीं
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर श्रीकर भरत ही टीम इंडिया की पसंद होंगे. पिछले दो टेस्ट मैचों में भरत ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं किया है लेकिन उनकी विकेटकीपिंग अच्छी रही है जिसका फायदा उन्हें मिलेगा. ईशान किशन को उनकी हालिया खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. खराब फॉर्म की वजह से ही किशन प्लेइंग XI में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.
तीन ऑलराउंडर
भारतीय टीम इंदौर में अश्विन-जडेजा-पटेल की स्पिन तिकड़ी के साथ उतरेगी. अश्विन और जडेजा पिछले दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं वहीं पटेल ने गेंदबाजी से तो नहीं लेकिन मुश्किल हालात में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई है. इसलिए तीसरे स्पिन ऑलराउंडर के रुप में पटेल का प्लेइंग XI स्थान पक्का है.
शमी और सिराज
टीम इंडिया इंदौर टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. ये दो तेज गेंदबाज होंगे मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज. इन दोनों गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है इसलिए इनको टीम में बरकरार रखा जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- विराट-राहुल को छोड़ इस खिलाड़ी को रोहित ने दे रखी है पूरी छूट, अपनी मनमानी से लेता है DRS