भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। इसी बीच दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा आन्ध्रा के विशाखापट्टनम की पिच पर वापसी कर रहे है। यह मुकाबला रविवार यानी 19 मार्च को होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह खिलाड़ी करेंगे ओपिनिंग
IND vs AUS: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने साले की शादी अटेंड करने के बाद वापसी करने वाले है। वह सीधे विशाखापट्टनम के दूसरे वनड़े मैच में खेलते हुए और टीम की कप्तानी करते हुए देखे जाने वाले है। इसी बीच सलामी जोडी की कमान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करने वाले है। वहीं ईशान किशन को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया जाना एक दम कन्फर्म माना जा रहा है। वहीं ईशान ने पिछले मैच में अपने खराब प्रदर्शन से हर किसी का नाराज किया था।
किशन 3 बनाकर पहले मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए थे। गिल का और का रोहित का मौजूदा फॉर्म भी इस समय बेहद जबरदस्त चल रहा है। वहीं कप्तान के लिए गिल और किशन में से किसी एक का चुनाव करना बेहद आसान होने वाला है। जिसमे सीधे तौर पर शुभमन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों के हाथो में होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
पिछले मैच में भारत के मुख्य बल्लेबाजो में कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। दोनो सलामी बल्लेबाज के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी। लेकिन, कोहली 4 और सूर्या शून्य रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन, राहुल की 75 रनों की लाजवाब पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। लेकिन, इन तीनों ही खिलाड़ियों का टीम की प्लेइंग इलेवन में खेला जाना पक्का ही माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होगी गेंद की कमान
पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजो की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35 ओवर भी ठीक से नहीं खेल पाई और 188 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं इसके अलावा जडेजा और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार खेल दिखाया था। लेकिन, इस मैच में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल है। शार्दुल की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।