IND vs AUS: पांचवें T20 में सूर्यकुमार यादव देंगे इस युवा खिलाड़ी को मौका, इस खूंखार ऑलराउंडर का टीम से कटेगा पत्ता!
IND vs AUS: पांचवें T20 में सूर्यकुमार यादव देंगे इस युवा खिलाड़ी को मौका, इस खूंखार ऑलराउंडर का टीम से कटेगा पत्ता!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी पांच मैच की टी20 सीरीज का समापन होने जा रहा है। 3 दिसंबर को बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना पांचवें और आखिरी मुकाबले में होगा। वैसे तो भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से उसके लिए प्रत्येक टी20 मैच काफी अहम है। दावा किया जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें मैच में टीम इंडिया (IND vs AUS) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं भारत की संभावित अंतिम एकादश के बारे में….

IND vs AUS: यह हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs AUS) की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी आ सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है, जिसके बूते भारत मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ।

दोनों बल्लेबाजों का बल्ला कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ आग उगलता नजर आया है। ऐसे में कप्तान अगले मैच में भी इन दोनों को ही ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल ने सीरीज के चार मुकाबलों में क्रमशः 213 रन और 117 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

Rinku Singh

बात की जाए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बल्लेबाजी विभाग की तो इसमें श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा और रिंकू सिंह को जगह मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में खेले गए मैच के दौरान जितेश शर्मा को अंतिम एकादश में मौका दिया था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और दमदार बल्लेबाजी की।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई कर जीतेश शर्मा ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद संभावना है कि जीतेश शर्मा अगले मैच में भी टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा टी20 सीरीज में अपने बल्ले से प्रभावित करने वाले रिंकू सिंह भी पांचवें में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

जहां इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता, तो वहीं श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ नहीं कर सके। लिहाजा, भारतीय टीम प्रबंधन को इन दोनों खिलाड़ियों से खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IND vs AUS: इस फिनिशर का कट सकता है पत्ता

IND vs AUS Toss

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ही ऑलराउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। अनुभवी खिलाड़ी अक्षर पटेल इस भूमिका में नजर आए हैं। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी करने का कुछ खास मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया है।

वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटकाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इसके बवाजूद अक्षर पटेल को पांचवें मैच से बाहर किया जा सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन आराम देने की वजह से उन्हें ड्रॉप कर सकती है। युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल को रिप्लेस कर सकते हैं।

IND vs AUS: ऐसे हो सकता है गेंदबाजी विभाग 

IND vs AUS

आखिरी में बात की जाए पांचवें मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया के गेंदबाजों की तो इस भूमिका में रवि बिश्नोई, आवेश खान, दीपक चाहर और मुकेश कुमार नजर आ सकते हैं। चौथे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसलिए टीम मैनेजमेंट इसमें बदलाव करने के बारे में नहीं सोचेगा। इसलिए तेज गेंदबाजी के लिए आवेश खान, दीपक चाहर और मुकेश कुमार मैदान पर आ सकते हैं, जबकि रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, दीपक चाहर,मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू