9 फरवरी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी जा रही है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत को पहले टेस्ट से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी। जहां ऋषभ पंत को चोटिल होने की वजह से पहले मैच से दूर रखा गया तो वहीं ऋषभ पंत भीषण एक्सीडेंट के बाद अब रिकवर कर रहे हैं। बुमराह की भी अभी तक वापसी नहीं हुई है।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए नागपुर टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है......
IND vs AUS: ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
सबसे पहले अगर भारतीय टीम (IND vs AUS) की सलामी जोड़ी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट में 408 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में तो शर्मा फॉर्म में लौट गए हैं लेकिन टेस्ट में उनकी लय को देखना अब भी बाकी है। फॉर्म में नजर आ रहे हैं शुभमन गिल को कप्तान के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। युवा बल्लेबाज इस समय अपने फॉर्म के चरम पर है। ऐसे में ये हिटमैन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।
मध्यक्रम में दिखाई दे सकते हैं ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले मैच में पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चार नंबर पर दिखाई दे सकते हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में किंग कोहली कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में शतक जड़ अपनी पुरानी फॉर्म खोजे। अगर दिल ओपनिंग करते हैं तो उप-कप्तान पांच नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं । फिलहाल राहुल सभी प्रारूपों में संघर्ष कर रहे हैं। कर्नाटक के बल्लेबाज ने 2022 में चार टेस्ट मैचों में 137 रन बनाए।
IND vs AUS: ये कर सकते हैं फिनिशर की भूमिका अदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर टीम इंडिया (IND vs AUS) के फिनिशर की बात करें तो इस भूमिका को केएस भरत अदा कर सकते हैं। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भरत विकेटकीपिंग के लिए कप्तान की पहली पसंद होंगे। भरत के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। उनके नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की संभावना है। इनके अलावा इस रोल में रवींद्र जडेजा दिख सकते हैं। जडेजा पहले टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। वह घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी भारत के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देती है।
गेंदबाजी के लिए इन खिलाड़ियों पर जता सकते हैं कप्तान भरोसा
आखिरी में बात की जाए भारत के गेंदबाजी क्रम की तो पहले मुकाबले में टीम तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स के साथ उतरेगी। रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का विकल्प होगा। ये दोनों ही तेज गेंदबाज इस समय अच्छी लय में है। हालांकि, कप्तान अगर कुलदीप को नजरअंदाज करते हैं तो उनकी जगह अक्षर पटेल आ सकते हैं। पिछले कुछ मुकाबलों में पटेल ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इस गेंदबाजी क्रम के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी।
IND vs AUS: पहले मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।