ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए टीम इंडिया ने फेंका 9 स्पिनरों का जाल, नागपुर टेस्ट में रोहित-द्रविड़ की इस प्लानिंग से होगा कंगारूओं का काम तमाम
Published - 08 Feb 2023, 06:56 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दोनों टीमों ने सीरीज जीतने के लिए कमर कस ली है। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एक अजीबो-गरीब चीज देखने को मिली। टीम प्रबंधन ने अभ्यास सत्र के लिए 9 स्पिनर को बुलाया। जिसके कबाद से ही लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए रोहित-द्रविड़ ने क्या कुछ प्लान बनाया है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए।
Team India ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए फेंका 9 स्पिनर का जाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए किफायती रही है। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के दांव-पेंच का पलटवार करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों नेट सत्र में 9 स्पिनर्स के साथ अभ्यास करते नजर आए। इसके अलावा एक और वजह यह है कि कंगारू टीम के स्पिनर्स टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कई बार हावी हुए हैं। ये रोहित-द्रविड़ की बड़ी चाल है जिसके जरिए कंगारूओं को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं।
Team India के खिलाफ ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का प्रदर्शन
छह साल पहले पुणे में हुए एक मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकिफ़ ने 12 विकेट हासिल कर भारतीय बल्लेबाजों को खूब सताया था। फिर इस सीरीज के अगले मुकाबले में नाथन लियोन बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे थे। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मंगलवार को 9 स्पिनर्स के साथ प्रैक्टिस की। जिसमें से चार खिलाड़ी वो थे जो इस सीरीज का हिस्सा जबकि पांच भारत ए और घरेलू टीम के थे।
ये स्पिनर्स हुए Team India के अभ्यास सत्र में शामिल
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ-साथ घरेलू टीम के ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग, जयंत यादव, लेग स्पिनर राहुल चाहर, साई किशोर और सौरभ कुमार ने भारतीय बल्लेबाजों की प्रैक्टिस करवाई। घरेलू क्रिकेट में इन सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन अव्वल का रहा है। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन सभी का नाम जाना माना नहीं है लेकिन इन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सबको खासा प्रभावित किया है। ऐसे में उम्मीद है कि इनकी मदद टेस्ट सीरीज में टीम के काम आए।
Tagged:
indian cricket team Rohit Sharma bcci रोहित शर्मा IND vs AUS 2023 Rahul Dravid राहुल द्रविड़ Border gavaskar Trophy 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर