रोहित-द्रविड़ की इस बड़ी गलती के कारण भारत ने गंवाया तीसरा ODI, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज कर अपने नाम की सीरीज
Published - 22 Mar 2023, 04:39 PM

Table of Contents
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) एकदिवसीय सीरीज का अंत हो चुका है। श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को खेला गया। जिसके लिए दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 49 ओवर खेलते हुए 270 का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मेजबानों की पारी एक अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ओवर के दौरान लड़खड़ा गई। भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए भी 248 रन बनाए और लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी किया।
IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक गेंद से छाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। हालांकि, इसके बाद भी टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिसमें से 33 रन का योगदान हेड का रहा। वहीं, मार्श 47 गेंदों पर 47 रन बनाने में कामयाब हुए। मध्यक्रम में डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और ऐलेक्स कैरी ने क्रमशः 23, 28 और 38 रन की पारी खेली।
कप्तान स्टीव स्मिथ हार्दिक पांड्या की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टॉइनिस ने 25 और शॉन ऐबट ने 26 रन दर्ज किए। ऐश्टन एगार को 17 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया। मिचेल स्टार्क और ऐडम जैम्पा के बल्ले से 10-10 रन निकले। दूसरी ओर भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटकाई। सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। शामी और जडेजा को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दर्ज की जीत
जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी भारतीय टीम की पारी को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की भागीदारी निभाई। लेकिन शॉन ऐबट ने हिटमैन को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। शुभमन गिल भी 32 रन का योगदान देकर पवेलियन लौटे।
केएल राहुल (32) और हार्दिक पांड्या (40) को ऐडम जैम्पा ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव इसी सीरीज में तीसरे बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अक्षर पटेल को 2 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ ने रन आउट किया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहें, जिन्होंने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने महज 18 रन ही बनाए।
रोहित-द्रविड़ की इस गलती ने डुबाई टीम इंडिया की नईया
भारतीय टीम को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मिली शिकस्त के कारण तो कई थे, लेकिन मुख्य वजह टीम का बल्लेबाजी क्रम रहा। क्योंकि इस मैच में हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। दरअसल, उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर पर अक्षर पटेल को भेजा। जबकि उन्हें अब तक निचले क्रम में रन बटोरते हुए देखा गया है। इसके अलावा उन्हें सूर्यकुमार यादव को सातवें नंबर बल्लेबाजी के लिए उतारा। जिसकी वजह से रवींद्र जडेजा को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और वह कुछ खास नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: इशारों-इशारों में राहुल द्रविड़ ने बताई तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन, जानें किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका