भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) एकदिवसीय सीरीज का समापन होने जा रहा है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले रविवार यानी 19 मार्च को सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें विशाखापत्तनम में आमने-सामने थीं। जहां टॉस हारकर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया।
खराब बैटिंग के चलते टीम (IND vs AUS) ने 26 ओवरों में 118 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 11 ओवरों में 121 रनों की साझेदारी की और 10 विकेट से टीम की झोली में जीत डाल दी। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे?
IND vs AUS: दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कायम हुए रिकॉर्ड्स
1. वनडे में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन रेट
- मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम: 105(43) – 14.65 बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
- मार्टिन गप्टिल और टॉम लैथम: 118*(50) – 14.16 बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
- ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श: 121*(66) – 11.00 बनाम भारत, विशाखापत्तनम, आज
- मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम: 108(61) – 10.62 बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
2. ODI रन चेज पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए गए सबसे कम ओवर
- यूएसए, साउथेम्प्टन, 2004 में 7.5 ओवर में 66/1
- वेस्ट इंडीज, पर्थ, 2013 में 9.2 ओवर में 71/1
- 12.2 ओवर में 118/0 बनाम इंग्लैंड, सिडनी 2003
3. भारत के खिलाफ मिचेल मार्श ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा है। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 66 रनों की शानदार पारी खेली।
4. 19 मार्च 2023 को विशाखापट्टनम के मैदान पर भारत के खिलाफ नाबाद 51 रन की पारी खेलने के बाद ट्रेविस हेड ने अपने वनडे करियर का 13वां पचासा ठोका।
यह भी पढ़ें: इन 3 बड़े कारणों के चलते सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में हो रहे बुरी तरह फ्लॉप
5. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे (ओवर फेंके गए) में सबसे तेज लक्ष्य का पीछा किया है। इससे पहले टीम ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 14.4 ओवर में 93 रन का टारगेट चेज़ किया था।
6. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंदें शेष रहते हुए 10 विकेट से शिकस्त दी है। इसी के साथ ये टीम इंडिया की शेष गेंदबाजों के लिहाज से वनडे के इतिहास में सबसे बड़ी हार बन गई है।
7. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा गोल्डन डक वाले भारतीय
- 2 – सूर्यकुमार*
- 2 – शिखर धवन
- 2- एमएस धोनी
- 2 – कपिल देव
8. भारत का छठा वनडे मैच जिसमें चार खिलाड़ी डक पर आउट हुए
- भारत बनाम पाकिस्तान, शारजाह 1995
- भारत बनाम पाकिस्तान, नियाज स्टेडियम, हैदराबाद (पाकिस्तान),
1997 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी, 2009
- IND vs SA, नागपुर, 2011
- भारत बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
- IND vs AUS, विशाखापत्तनम, 19 मार्च 2023
9. भारत के लिए घरेलू सरजमीं पर सबसे कम वनडे टोटल:
- 78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
- 100 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993
- 112, बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
- 117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023
- 135 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1987
10. IND vs AUS के लिए सबसे कम एकदिवसीय टोटल:
- 63, सिडनी, 1981
- 100, सिडनी, 2000
- 117, विशाखापत्तनम, आज
- 125, सेंचुरियन, 2003
- 145, मेलबर्न, 1992
11. वनडे में सर्वाधिक पांच चौके
- वकार यूनिस: 13
- मुथैया मुरलीधरन: 10
- मिचेल स्टार्क : 9
- ब्रेट ली: 9
- शाहिद अफरीदी : 9
- लसिथ मलिंगा: 8