Dinesh Karthik: इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैंच में टीम इंडिया बुरी स्थिति में फंसी हुई नजर आ रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिखाई पड़ रहा है. इंडिया ने 109 के स्कोर पर ढेर हो हई. इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटों की झड़ी सी लग गई है और एक बाद एक विकेट गिरते चले जा रहे हैं. जिस पर टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चुटकी लेते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Dinesh Karthik ने भारत के विकेटों के पतन पर लिए मजे
टीम इंडिया ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैंच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ट्रेक के सामने बुरी तरह से बेबस नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के विशान बैटिंग लाइन-अप को महज 109 रनों के स्कोर पर रोक दिया.
मैथ्यू कुहनेमैन ने टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज के बीच साझेदारी नहीं पनपने दी और 5 विकेट लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी की कमर तोड़ कर रख दी. वहीं एक बाद एक विकेट गिरते हुए देख दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह मुकाबला तीन दिवसीय टेस्ट होने वाला है या उससे भी कम'' क्योंकि उनके इस ट्वीट के पीछे मंशा साफ है कि यह टेस्ट लंबा नहीं चलने वाला है.
3 day test match loading or even shorter maybe 😉#INDvsAUSTest #BGT2023
— DK (@DineshKarthik) March 1, 2023
टीम इंडिया दूसरी बार घर में ही 109 रनों पर हुईं ढेर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही BGT के तीसरे टेस्ट मैच में 'टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 109 रनों पर हथियार गेर दिए. वह 109 रनों के कम स्कोर पर दूसरी बार टेस्ट में ऑलआउट हुई है.
क्योंकि इससे पहले भारत 3 अक्टूबर साल 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रनों पर सिमेट गई थी. जबकि भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 36 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: KL की जगह प्लेइंग-XI में मौका मिलने पर घमंड में आए गिल, ड्रेसिंग रूम में राहुल का उड़ाया जमकर मजाक, वायरल हुआ VIDEO