ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, इन 2 युवाओं की चमकी किस्मत

Published - 17 Nov 2023, 10:57 AM

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 2 युवाओ...

IND vs AUS: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. हार्दिक पांड्या पहले ही इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं और रिपोर्टों के मुताबिक टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी इस टी 20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर नए खिलाड़ी को दी जा सकती है. आईए देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी 20 सीरीज में किसे कप्तानी मिल सकती है और किन युवाओं को मौका दिया जा सकता है.

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान

Suryakumar Yadav (8)
Suryakumar Yadav

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए 33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि बीसीसीआई का ये फैसला थोड़ हैरानी भरा हो सकता है क्योंकि सूर्या के पास कप्तानी का लंबा अनुभव नहीं है.

पिछले IPL के कुछ मैचों में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने थोड़े समय के लिए मुंबई की कप्तानी की है लेकिन वे उतने सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम की कप्तानी मिलने पर बतौर कप्तान वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. वैसे टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. वे 53 मैचों की 50 पारियों में 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 1841 रन बना चुके हैं.

IND vs AUS: इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी 20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और प्रसिद्ध कष्णा (Prasidh Krishna) को भी मौका दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. ईशान शुरु के 2 मैच खेले थे जबकि इंजर्ड हार्दिक के स्थान पर टीम में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इसलिए इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है. ईशान किशन 29 टी 20 में 686 रन बना चुके हैं वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.

IND vs AUS: संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाएगी RCB, 30 करोड़ से भी ज्यादा बड़ी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, PCB ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौपी जिम्मेदारी

Tagged:

ISHAN KISHAN Prasidh Krishna Suryakumar Yadav team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.