सूर्या (कप्तान), गिल, हर्षित… मेलबर्न टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर ने फिर किया इस खिलाड़ी को इग्नोर

Published - 30 Oct 2025, 10:53 AM

Ind vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। इसके बाद तेज बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और परिणामस्वरूप मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।

अब सीरीज का दूसरा टी20 (IND vs AUS) मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित हो चुकी है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिला है इस मैच में मौका।

अभिषेक और गिल करेंगे ओपनिंग

मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी होगी अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत दिलाई थी और पहले टी20 मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। अब दूसरे मैच में टीम उनसे और भी मजबूत शुरुआत की उम्मीद करेगी।

उपकप्तान शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते उनके स्थान को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को उनसे इस फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

मिडल ऑर्डर में दिखेगी ताकत

मिडल ऑर्डर में टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के कंधों पर।सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और वह मिडल ओवरों में रनगति को तेज़ करने का काम करेंगे।

वहीं तिलक वर्मा युवा जोश के साथ अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे। विकेटकीपर संजू सैमसन को नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा जा सकता हैं , जहां वह बीच और आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़ने का काम करेंगे।

ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग में गहराई

दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में टीम में शिवम दुबे और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। शिवम दुबे अपनी हिटिंग क्षमता और गेंद से उपयोगी स्पेल देने के लिए जाने जाते हैं, जबकि अक्षर पटेल टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संतुलन प्रदान करेंगे।

गेंदबाज़ी विभाग की कमान होगी जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी। बुमराह की तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी किसी भी बल्लेबाज़ के लिए चुनौती रहती है।

वहीं हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह की जगह एक बार फिर मौका दिया गया है ताकि वह अपने आईपीएल प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी साबित कर सकें। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

IND vs AUS : अर्शदीप सिंह को फिर किया गया नज़रअंदाज़

गौर करने वाली बात यह है कि पहले टी 20 मुक़ाबले में (IND vs AUS) तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को एक बार फिर प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है। उनकी जगह इस बार युवा गेंदबाज़ हर्षित राणा को मौका दिया गया है।

अर्शदीप ने पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और डेथ ओवरों में टीम के लिए कई बार अहम विकेट झटके हैं। इसके बावजूद उन्हें इस मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई, जिससे फैन्स हैरान हैं।

कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अर्शदीप के पास अनुभव और विकेट लेने की क्षमता दोनों हैं, जबकि हर्षित ने अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया हैं।

IND vs AUS : दूसरे टी 20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़े : IND-W vs AUS-W 2nd Semi-Final Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन मचाएगा धमाल, कौन पहुंचेगा फाइनल में? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus india vs australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द (No Result) हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका।