नागपुर टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार पर सुनील गावस्कर ने लगाई कंगारू टीम को फटकार, पिच का बहाना बनाने पर दिया ऐसा बयान
Published - 12 Feb 2023, 04:59 AM

Table of Contents
Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत जीत के साथ की। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं इस मुकाबले में पैट कमिंस की टीम को मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कंगारू टीम को खूब फटकार लगाई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।
कंगारू टीम के प्रदर्शन से हुए Sunil Gavaskar निराश
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने इंडिया टूडे के साथ हुई बातचीत में कहा,
"आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं, जैसे उनका कोलैप्स हुआ है। हां, मैं मानता हूं कि किसी भी मेहमान टीम के लिए सीरीज के पहले मैच में दिक्कत होती है, कंडीशन्स का आदि होने में वक्त लगता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच ना खेलने का फैसला उनके लिए फायदेमंद रहा। हां, उन्होंने नेट बॉलर्स के साथ अभ्यास जरूर किया, लेकिन अगर वह अभ्यास मैच खेलते तो उन्हें ज्यादा मदद मिलती।"
Sunil Gavaskar ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पिच को लगाई फटकार
ऑस्ट्रेलियन मीडिया द्वारा नागपुर पिच पर किए गए बवाल को लेकर पूर्व कप्तान सुनील ने कहा कि,
"भारतीय मीडिया ने कभी पिच के बारे में कुछ नहीं कहा। ये तो ऑस्ट्रेलियन मीडिया है, जिन्होंने बार-बार नागपुर पिच के बारे में बोलकर हो-हल्ला मचाया। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स स्मार्ट होंगे तो वो अपनी मीडिया को बोलेंगे कि हेलो दोस्तों, हमें अपना क्रिकेट खेलने दो, आप वही करो जो आपको लिखना है।"
IND vs AUS: भारतीय टीम ने हासिल की शानदार जीत
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर