तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन! पैट कमिंस की गलतियों को सुधारेंगे स्टीव स्मिथ, प्लेइंग-XI में इन 3 मैच विनर को देंगे मौका
Published - 28 Feb 2023, 11:34 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:05 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 6 विकेट से कंगारूओं को रौंदा था। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रृंखला में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
वहीं भारत के पास इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने का एक सुनहरा अवसर भी है। लेकिन, कंगारू टीम इस टेस्ट से पहले काफी ज्यादा बेचैन और हताश नजर आ रही है टीम के कप्तान पैट कमिंस और जोश हैजलवुड की गैरमौजूदगी में पूरी कंगारू टीम (IND vs AUS) बिखरी हुई नजर आ रही है। हालांकि, टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में सौपी जा चुकी है। वह इस मुकाबले के लिए अपनी बेस्ट प्लइंग इलेवन को मैदान में उतारने जा रहे है। जो भारत को पटखनी देने का माद्दा रखती है, आईए जानते है इस लेख के जरिए।
वॉर्नर की जगह ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
कंगारू टीम (IND vs AUS) के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉनर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिय रवाना हो चुके हैं। उन्हें दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में सिर में चोट लगी थी। इसके बाद कनकशन के रूप में मैथ्यू शॉट उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे।
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में बायें हाथ के उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ओपनिंग की कमान संभालते हुए देखे जा सकते है। दोनों खिलाड़ी तेज शुरूआत दिलाने में माहिर माने जाते है। वहीं हेड टेस्ट मैच में भी एकदवसीय क्रिकेट की तरह धूंआधार बल्लेबाजी कर सकते है। वहीं दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हेड ने टीम के लिए यह काम किया भी है।
मीडिल ऑर्डर की कमान स्मिथ के अलावा इनके हाथो में होगी
ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी विश्व भर में सबसे ज्यादा मजबूत है। इस टीम के पास टेस्ट के नंबर-1 बैट्समैन मार्नस लाबशाने और नंबर-2 खिलाड़ी स्टीव स्मिथ मौजूद है। यह दोनों खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से खेल का रूख कंगारू टीम की झोली में कर सकते हैं।
वहीं उनके अलावा 5वें पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मैथ्यू शॉट और छठवें नंबर पर दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज पीटर हैड्सकॉम्ब को जगह मिलना तय है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बायें हाथ के एलेक्स कैरी भी तय माने जा रहे है।
गेंदबाजी क्रम में हो सकते हैं 2 बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) के कप्तान पैट कमिंस के स्वेदेश लौटने के बाद तेज गेंदबाजी की कमान धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथो में सौपी जानी तय है। वह इस समय एकदम फिटच हो चुके है और गिल्लियां बिखेरने को तैयार है। उनके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को भी क्लीन चिट मिल गई है। वह बल्ले और गेंद दोनो से कहर बरपाने के लिए फिट है। इसके अलावा स्पिनर की कमान टॉड मर्फी और अनुभवी नेथन लायन के हाथो में सौपी जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नेथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन
यह भी पढ़े: शुभमन गिल की बहन हॉटनेस में नहीं है किसी अभिनेत्री से कम, बिकिनी पहन इन तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Tagged:
ind vs aus steve smith Border gavaskar Trophy 2023 australia cricket team