भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा. इस सीरीज पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. जबकि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपना खाता खोल चाहेंगी. लेकिन कंगारू खिलाड़ी नागपुर टेस्ट में तीसरे दिन मिली- हार को पचा नहीं पा रहे हैं. यह कारण का के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिल्ली की पिच का काफी करीब से अध्यन कर रहे हैं,
IND vs AUS: स्मिथ ने दिल्ली की पिच का एकदम नजदीक से किया अध्यन
भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़ी डरी हुईं सी नजर आ रही है. जबकि इस टीम का विपक्षी में खौफ देखने को मिलता है. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ही जान में खुद फंस गई है. उन्होंने भारत दौरे पर आने से पहले भारतीय पिचों पर काफी तनकीद की थी. उसका नजीता यह रहा कि उन्हें नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में तीसरे दिन ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा
ऐस में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. कहते हैं कि दूध का चला छाछ भी फूंक मारकर पीता है. ऐसी कुछ कंगारू खिलाड़ियों के साथ होता दिखाई पड़ रहा है. वह अपने दिमाग से नागपुर की पिच पर मिली हार को नहीं निकाल पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की फोटो वायरल जिसमें वह दिल्ली के पिच को एकदम नजदीक से देखते हुए नजर आ रहे हैं.इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी टीम में भारतीय स्पिनर को लेकर कितना डर है. क्योंकि पहले टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने कंगारू टीम का कामं तमाम कर दिया था. ता दें कि 20 में से 15 विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी थी.
Steven Smith दिल्ली के पिच को एकदम नजदीक से देखते हुए 😃😄 #CricketAustralia #Delhi #ViratKohli #Smith #ArunJetlyStadium #TestCricket #BGT2023 pic.twitter.com/jwpmTYGKXd
— Taja Akhbar (@tajaakhbar) February 16, 2023
WTC फाइनल पर टीम इंडिया की नजरें
WTC फाइनल 7 से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेलना तय माना जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 132 रनों से बुरी तरह मात दे दी थी.अब बारी है दिल्ली टेस्ट की जो 17 फरवरी से शुरू होगा। दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए इस सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है. सीरीज का अंतर भी 4-0, 3-0, 2-0, 3-1 ही होगा तब ही भारत सीधे फाइनल में जगह बना पाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी फाइनल की रेस में टॉप पर है और उसका पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.