"मैं अबकी बार उनके खिलाफ", कप्तानी मिलते ही घमंड में आए स्टीव स्मिथ, जडेजा-अश्विन के खिलाफ दिया विवादित बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
कप्तानी मिलते ही घमंड में आए Steve Smith जडेजा-अश्विन के खिलाफ दिया विवादित बयान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक काफी निराशाजनक रही है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज को पहले और दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की बाएं और दाएं हाथ के स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनी है और अगले दो टेस्ट मैचों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इन्हीं दो खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा है. 1 मार्च से इंदौर में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है.

अश्विन और जडेजा पर स्मिथ का बयान

Steve Smith on no warm-up games: 'Last time we got served up a green-top (to practice on) and it was sort of irrelevant' | Sports News,The Indian Express

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर कहा कि, 'ये दोनों गेंदबाज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नहीं बल्कि ज्यादातर टीमों के खिलाफ खतरा साबित होते हैं. ये बल्लेबाजों के कुछ समझने से पहले ही विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल देते हैं. हमें अगले टेस्ट में इन दोनों के खिलाफ सतर्क रहना होगा. भारत सीरीज में आगे है इसलिए इन दोनों गेंदबाजों का आत्मविश्वास और बढ़ा हुआ होगा और ये हमसे गलतियां करवाने की कोशिश करेंगे. हमें धैर्य से और धीमे धीमे खेलना होगा.'

लंबी साझेदारी नहीं होना हार का कारण

Delhi Test: India Trump Australia by 6 Wickets, Retain Border-Gavaskar Trophy

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दिल्ली टेस्ट में मिली हार के कारणों पर जिक्र करते हुए कहा कि, 'जिन बल्लेबाजों को शुरुआत मिली वे अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दिल नहीं कर पाए साथ ही हम कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं बना पाए. दिल्ली टेस्ट में अगर हम ऐसा कर पाते तो शायद हमें हार नहीं मिलती.' स्मीथ ने पिटर हैंड्सकंब की दिल्ली टेस्ट में खेली गई पारी की सराहना की.

बैन के 5 साल बाद कप्तानी

australia: New captain for Australia before Indore test; Steve Smith to lead team in Pat Cummins' absence - The Economic Times

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ही कर रहे हैं. नियमित कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. स्टीव स्मिथ लगभग 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं. 2018 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और दो साल के लिए उनके कप्तानी करने पर बैन लगाया गया था. इसी घटना में वार्नर पर कप्तानी के लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया था. अब 5 साल बाद स्मिथ एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं. देखना होगा दो टेस्ट मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया का भाग्य स्मिथ बदल पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन होगा रोहित की पसंद, इंदौर टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

ravindra jadeja Ravichandran Ashwin steve smith ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST indore test