VIDEO: 'इधर चला मैं उधर चला', आधी पिच पर खड़े होकर कन्फ्यूज हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, RUN-OUT होकर भुगता खामियाजा

Published - 23 Sep 2022, 06:56 PM

IND vs AUS - Steve Smith Run Out

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का समापन होने वाला है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच नागपूर में खेला गया। बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस अंदाज में पवेलियन लौटाया, जिसको दर्शक हैरान हो गए।

IND vs AUS: हर्षल पटेल ने स्टीव स्मिथ को किया रन आउट

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल लेकर आए। स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ मौजूद थे और नॉन-स्ट्राइक छोर पर मैथ्यू वेड। ओवर की पहली गेंद पटेल ने स्मिथ को डाली, जिसपर उन्होंने एक रन बटोरा। ओवर की अगली गेंद पर मैथ्यू ने एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। लेकिन अगली गेंद पर एक भी रन टीम को नहीं पाया। हालांकि चौथी और पांचवीं गेंद पर मैथ्यू ने दो शानदार छक्के टीम के लिए जड़े।

वहीं, ओवर की आखिरी गेंद हर्षल ने वेड को डाली। जिसका जवाब उन्होंने के शॉट जड़कर दिया। मगर गेंद वापिस से गेंदबाज के पास चली गई और स्मिथ पहले ही निकलकर वेड के पास पहुँच गए। ऐसे में हर्षल ने गेंद को ले जाकर आराम से न स्‍ट्राइकर एंड स्‍टंप्‍स पर मार दिया और स्मिथ को रन आउट किया। स्मिथ अपनी पारी में 8 रन ही बना पाए। उनके इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1573371123143966722

IND vs AUS 2nd T20 में भारत की हुई जीत

IND vs AUS

पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों हारने के बाद भारतीय टीम की सीरीज में ये पहली जीत है। ये मैच टीम के लिए करो या मरो वाला था। अगर टीम इस मैच हार जाती तो उसके हाथ से ये सीरीज निकल जाती, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और जीत हासिल की। गेंदबाजी में टीम के लिए स्टार अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने टीम के लिए दो अहम विकेट चटकाए।

दूसरी ओर रोहित शर्मा की 46 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौक जड़ टीम के लिए पारी का बेहतरीन अंत किया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मदद से टीम ये मैच जीतने में कामयाब हुई। अब टीम को सीरीज में जीत हासिल करने के लिए तीसरा और आखिरी मुकाबला भी जीतना होगा, जोकि शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

Tagged:

IND vs AUS 1ST T20I 2022 IND vs AUS 1st T20I steve smith harshal patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.