IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है।
इस सीरीज के पाचों मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले जाएंगे। भारत जब कंगारुओं के घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा तो हर किसी की नजर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर रहेंगी। क्योंकि ये तीनों बल्लेबाज टीम इंडिया की जीत और हार को तय करेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में आकड़ों कैसे हैं।
यह भी पढ़ेंः BGT 2024-25 के लिए स्क्वॉड का ऐलान होते ही Team India को लगा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का किया फैसला
Virat Kohli और Rishabh Pant ने किया है ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहते। विराट ने 2021-22 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मुकाबलों को मिस जरूर किया था। लेकिन वह हमेशा से ही इस टीम के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में खेलते हुए 25 पारियों में 54.1 की औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अगर पंत की बात करें तो उन्हेंने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 12 पारियों में 62.4 की औसत से 624 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शतक शामिल हैं।
Rohit Sharma की फॉर्म चिंता का विषय
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रोहित शर्मा भारती टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि उनकी फॉर्म इस समय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। पिछली 8 पारियों में रोहित केवल 104 रन ही बना सके हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 14 टेस्ट पारियों में 31.4 की औसत से 408 रन ही बनाए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उनके बल्ले से अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं निकला है।
यहां IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) आर अश्विन,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज,आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
रिजर्व: मुकेश कुमार. नवदीप सैनी, खलील अहमद
यह भी पढ़ेंः पुणे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने बरपाया कहर, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज