बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम 2020-21 के बाद पहली बार टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए आमने-सामने हुई। जहां सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस का सिक्का बेशक ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कमिंस के पक्ष में रहा। लेकिन, पहले दिन का पहला सेशन भारतीय तेज गेंदबाजो की तरफ झुका हुआ रहा है।
मैच की शुरूआत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का लौहा मनवा चुके सुर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू करने का मौका दिया। इस दौरान केएस भरत (Srikar Bharat) और उनकी मां की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें दोनो मां-बेटे डेब्यू कैप मिलने के बाद भावुक होते हुए नजर आ रहे है।
Srikar Bharat की मां-बेटे के गले लगकर हुई भावुक
दरअसल, कप्तान हिटमैन ने सूर्यकुमार यादव और विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत (Srikar Bharat) को ऋषभ पंत की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना पर्दापरण (IND vs AUS) करने का मौका मिला। इस दौरान उनके परिवर वाले भी वहां मौजूद थे। वहीं जब भरत को टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वन पुजारा द्वारा डेब्यू कैप थमाई गई। वह पल उनके परिवार वालो के लिए बहुत भावुक कर देने वाला था।
इस दौरान भरत (Srikar Bharat) की माता जी उनके गले से लग कर उनको पर्दापरण मैच के लिए बधाई देते हुए नजर आई। इस दौरान भरत और उनकी मां की आंखे नम भी दिखी। वहीं अब मां -बेटे की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है। फैंस दोनों की तस्वीरो को जमकर पसंद कर रहे है।
Congratulations on your debut @KonaBharat
— Asvanth (@asvanth1808) February 9, 2023
No more bigger support than your parents alongside your debut.
A much deserved red ball call.
Go long Bharath.#KsBharat #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #BGT2023 pic.twitter.com/Yj00AIuxry
Srikar Bharat का शानदार फर्स्ट क्लास करियर
भरत का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। जहां उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए है। हालांकि, उन्हें अपना डेब्यू मुकाबला खेलने में काफी मुकाबलो का वक्त लगा है। वह इससे पहले भारतीय जर्सी में रिध्दिमान साहा के चोटिल हो जाने की वजह से मैदान पर विकेट कीपिंग करने के लिए उतरे थे।
फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो केएस भरत (Srikar Bharat) ने 86 मैचों में 38 की औसत से 4707 रन बनाए हैं। इस दौरान केएस भरत का स्ट्राइक रेट 59.8 का रहा है। इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट-ए मैचों और घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 64 लिस्ट ए मैचों में 33.6 की औसत से 1950 रन बनाए हैं। जबकि 67 टी20 मैचों में 1116 रन शामिल है।