चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बदली IND vs AUS टीम, चयनकर्ताओं ने किया नए दल का ऐलान

Published - 15 Oct 2025, 11:28 AM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वनडे सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुई है कि उससे पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 4 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अहमदाबाद में पत्रकार वार्ता के जरिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) रवाना होने वाले स्क्वाड की घोषणा की थी, जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने दल का ऐलान कर दिया था।

लेकिन, जहां श्रृंखला शुरू होने में केवल चार दिन शेष हैं तो उससे पहले ही चयनकर्ताओं को एक नए दल का ऐलान करना पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार चयनकर्ताओं ने किन प्लेयर्स पर दांव लगाया है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

IND vs AUS: विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ बाहर

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान इंडिया (IND vs AUS) के बीच श्रृंखला का ओपनिंग मैच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में स्थित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले ही मेजबानों को बड़ा झटका है।

भारतीय टीम के खिलाफ उद्घाटन मैच से पहले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश बाहर हो गए हैं। इंग्लिश फिलहाल पिंडली की चोट से उभर रहे हैं और अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसी के चलते इंग्लिश पहले वनडे मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।

बता दें कि, जोश इंग्लिश अभी तक पिंडली की चोट से उबर पाए हैं, जिसके कारण उन्हें कीवियों के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। बता दें कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि वह 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले अंतिम वनडे मैच में वापसी कर सकते हैं।

कैरी भी नहीं खेलेंगे मुकाबला

जोश इंग्लिश के अलावा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड के दूसरे राउंड के मैच में हिस्सा लेने के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया है।

वहीं, न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को पर्थ में विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया है। उम्मीद है कि कंगारू (IND vs AUS) उन्हें अंतिम एकादश में स्थान दे सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले फिलिप का चयन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए किया था, जब ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर श्रृंखला से बाहर हो गए थे। वहीं, फिलिप आखिरी बार साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आए थे। जबकि अब चार साल बाद वह दोबारा 50 ओवर के खेल में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कोच गंभीर ने तय कर ली पर्थ ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित-कोहली के साथ, इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

जम्पा नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के प्रमुख लेग स्पिनर एडम जम्पा भी भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। जम्पा पारिवारिक कारणों के चलते पहले एकदिवसीय मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, जम्पा की पत्नी हैटी लेह पामर जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसी के चलते जम्पा ने अपनी पत्नी के साथ रुकने का फैसला किया है।

लेकिन, उम्मीद है कि 23 अक्टूबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच में जम्पा अपनी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं। उनसे पहले यह जिम्मेदारी 29 वर्षींय स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन के कंधों पर सौंपी है। बता दें कि कुहनेमैन साल 2022 के बाद पहला वनडे मैच खेल रहे हैं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड

मिचल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेंशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर्स, 5 बॉलर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

Tagged:

shubman gill ind vs aus india vs australia Australia squad
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पहला वनडे मैच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश पिंडली की चोट के कारण पहले वनडे मैच से बाहर हुए हैं।